कपिल शर्मा के हाथ लगा हॉलीवुड का ये बड़ा प्रोजेक्ट, अब अपनी आवाज का चलाएंगे जादू

By मेघना वर्मा | Updated: July 25, 2019 14:02 IST2019-07-25T14:02:07+5:302019-07-25T14:02:53+5:30

बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अंग्रेजी फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं। इसमें हाल ही में शाहरुख खान और आर्यन खान का नाम भी शामिल है। 

kapil sharma hollywood project and angry birds 2 movie hindi dub | कपिल शर्मा के हाथ लगा हॉलीवुड का ये बड़ा प्रोजेक्ट, अब अपनी आवाज का चलाएंगे जादू

कपिल शर्मा के हाथ लगा हॉलीवुड का ये बड़ा प्रोजेक्ट, अब अपनी आवाज का चलाएंगे जादू

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से हमेशा ही लोगों का दिल जीतते आए हैं। वहीं अब खबर है कि एक्टर के हाथ एक बड़ा हॉलीवुड प्रोजेक्ट लग गया है। दरअसल खबर है कि कॉमेड किंग कपिल शर्मा सुपरहिट एनीमेटेड फिल्म एंग्री बर्ड 2 में अपनी आवाज दे सकते हैं। 

पिकंविला की रिपोर्ट की मानें तो कपिल शर्मा एंग्री बर्ड 2 के हिंदी वर्जन में लीड किरदार की आवाज देते सुनाई देंगे। इस फिल्म में कपिल अपनी आवाज से अब लोगों को हंसाने के लिए तैयार है। एंग्री बर्ड 2 के इंग्लिश भाषा में ट्रेलर रिलीज कर दिया है। मगर हिंदी भाषा का ट्रेलर आना बाकी है।

एंग्री बर्ड साल 2016 में आई थी। इसी की सिक्वल है फिल्म एंग्री बर्ड 2। इस फिल्म को थ्योरप वैन ओरमन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को कहानी राइटर पीटर एकरमैन, एयर पोडेल, जोनॉथन हैं। फिल्म 23 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म को हिंदी-अंग्रेजी के साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। 

बता दें कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी प्रेग्नेन्ट हैं। कुछ दिनों पहले खबर थी कि कपिल कुछ दिन के लिए बेबीमून पर जा रहे हैं। हलांकि इस मामले में कपिल ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। जहां तक वॉयस ओवर की बात है तो बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अंग्रेजी फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं। इसमें हाल ही में शाहरुख खान और आर्यन खान का नाम भी शामिल है। 

Web Title: kapil sharma hollywood project and angry birds 2 movie hindi dub

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे