कंगना ने कहा- मैंने देश विरोधियों के खिलाफ बोलने की कीमत चुकाई, 30- 40 करोड़ प्रति वर्ष का नुकसान हुआ

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 17, 2023 17:26 IST2023-05-17T17:24:52+5:302023-05-17T17:26:19+5:30

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ मुखर आवाज उठाने के लिए उन्हें करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ा है। कंगना ने कहा कि आवाज उठाने के कारण कई बड़े ब्रांड्स ने उनसे किनारा कर लिया जिसके कारण उन्हें 35 से 40 करोड़ का नुकसान हुआ।

Kangana said I paid the price for speaking against anti nationals there was a loss of 30-40 crores per year | कंगना ने कहा- मैंने देश विरोधियों के खिलाफ बोलने की कीमत चुकाई, 30- 40 करोड़ प्रति वर्ष का नुकसान हुआ

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (फाइल फोटो)

Highlightsकंगना ने कहा- मैंने बोलने की कीमत चुकाईकहा- मुझे 20-25 ब्रांड एंडोर्समेंट से रातों रात हटा दिया गयाकहा- इससे ₹30- 40 करोड़ प्रति वर्ष का नुकसान हुआ

नई दिल्ली: अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ मुखर आवाज उठाने के लिए उन्हें करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ा है। कंगना ने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाने के कारण कई बड़े ब्रांड्स ने उनसे किनारा कर लिया जिसके कारण उन्हें 35 से 40 करोड़ का नुकसान हुआ।

कंगना रनौत ने ट्विटर के सीईओ एलन मस्क के हाल में दिए गए उस बयान की तारीफ की जिसमें उन्होंने कहा कि मैं जो भी कहना चाहता हूं वो कहूंगा चाहे उसके लिए आर्थिक नुकसान ही क्यों न उठाना पड़े। 

बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना ने दावा किया कि जब उन्होंने 'राष्ट्र-विरोधियों' के खिलाफ बात की, तो इससे उन्हें लगभग 25 ब्रांड एंडोर्समेंट गंवाने पड़े। कंगना ने यह भी कहा कि उन्हें कई ब्रांड्स से रातोंरात हटा दिया गया, जिससे प्रति वर्ष 30-40 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

कंगना ने एलन मस्क के हालिया इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसका शीर्षक था "एलन मस्क: मैं वही कहूंगा जो मैं कहना चाहता हूं, अगर इसका परिणाम पैसा खोना है, तो यही सही।" कंगना ने इसे शेयर करते हुए लिखा, "यह सच्ची स्वतंत्रता और सफलता का चरित्र है। हिंदू धर्म के लिए बोलने के लिए, राजनेताओं/राष्ट्र-विरोधी/टुकड़े गिरोह के खिलाफ बोलने से मुझे 20-25 ब्रांड एंडोर्समेंट की कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने मुझे रातोंरात छोड़ दिया और इससे ₹30- 40 करोड़ प्रति वर्ष का नुकसान हुआ।"

कंगना ने आगे कहा, "लेकिन मैं स्वतंत्र हूं और एजेंडे से चलने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों और उनके कॉर्पोरेट ब्रांड प्रमुखों के खिलाफ बोलने से खुद को नहीं रोकना चाहिए जोजो भारत की संस्कृति और अखंडता से नफरत करते हैं । मैं एलन मस्क की सराहना करती हूं क्योंकि हर कोई केवल कमजोरियों को प्रदर्शित करता है। कम से कम अमीर व्यक्ति को पैसे की परवाह नहीं करनी चाहिए। मैं देखती हूं कि जो अधिक अमीर हो जाते हैं वे डरपोक हो जाते हैं।"

Web Title: Kangana said I paid the price for speaking against anti nationals there was a loss of 30-40 crores per year

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे