उद्धव ठाकरे और विरोधियों पर जमकर बरसीं कंगना रनौत, कही ये बेहद अहम बात
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 26, 2020 15:16 IST2020-10-26T15:16:47+5:302020-10-26T15:16:47+5:30
एक दिन पहले उद्धव ठाकरे ने कंगना रनौत के बयानों की तुलना नमक हरामी से की थी जिसके जवाब में कंगना ने ट्वीट किए थे।

उद्धव ठाकरे और विरोधियों पर जमकर बरसीं कंगना रनौत, कही ये बेहद अहम बात
कंगना रनौत अपने बड़बोले पर के लिए जानी जाती हैं।कंगना बीते कई दिनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं। कंगना ने नेपोटिज्म के बाद ड्रग्स मुद्दे पर बॉलीवुड सेलेब्स को लताड़ लगाई थी। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार से भी एक्ट्रेस का छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। सरकार और कंगना के बीच का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।अपनी दशहरे की रैली में उद्धव ठाकरे ने बिना कंगना का नाम लिए उन्हें 'नमक हराम' बोल दिया था। इसके बाद कंगना ने सीधे नाम लेकर उद्धव ठाकरे के खिलाफ ट्वीट किए थे।
कंगना का गुस्सा इतने से ही शांत नहीं हुआ है। एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना उद्धव ठाकरे को खरी-खरी बातें सुना रही हैं।
कंगना ने कहा है कि रविवार के भाषण में उद्धव ठाकरे ने काफी अपशब्दों का प्रयोग किया था और कथित नारीवादियों ने इसका विरोध नहीं किया। कंगना ने उद्धव ठाकरे को नसीहत देते हुए यह भी कहा है कि वह याद रखें कि सत्ता आती-जाती रहती है लेकिन आदमी का सम्मान एक बार चला जाए तो वापस नहीं आता है।
Message for Maharashtra government... pic.twitter.com/WfxI9EII38
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020
उद्धव ने कहा कहा था
उद्धव ने बिना कंगना का नाम लिए एक्ट्रेस पर भी निशाना साधा है। सीएम ने कहा है कि न्याय के लिए चिल्लाने वालों ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए। मुंबई पीओके है। वहां हर जगह ड्रग एडिक्ट हैं। वे इस तरह की तस्वीर पेश कर रहे हैं। हम गांजा नहीं तुलसी उगाते हैं। गाजे के खेत आपके राज्य में हैं।'
सुशांत केस में आदित्य ठाकरे का नाम लिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर कहा रहा है कि इस केस में आदित्य का भी लिंक है यही कारण है कि मुंबई पुलिस ने केस को तोड़ा मरोड़ा है। हालांकि अभी तक सीबीआई ने इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा है।