कंगना रनौत का बड़ा खुलासा, फिल्म सेट पर अभिनेताओं ने कई बार किया उत्पीड़न

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 22, 2019 09:05 AM2019-01-22T09:05:53+5:302019-01-22T09:05:53+5:30

बॉलीवुड क्वीन कंगना रणावत का कहना है कि उन्हें भी कई बार फिल्म के सेट पर अभिनेताओं के उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है

kangana ranaut harassment many times on film set | कंगना रनौत का बड़ा खुलासा, फिल्म सेट पर अभिनेताओं ने कई बार किया उत्पीड़न

कंगना रनौत का बड़ा खुलासा, फिल्म सेट पर अभिनेताओं ने कई बार किया उत्पीड़न

बॉलीवुड क्वीन कंगना रणावत का कहना है कि उन्हें भी कई बार फिल्म के सेट पर अभिनेताओं के उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है. लेकिन उन्होंने 'मी टू' अभियान के तहत आवाज नहीं उठाई क्योंकि ये अनुभव शारीरिक नहीं, बल्कि भयभीत करने वाले और अपमानजनक थे.

कंगना ने कहा कि उत्पीड़न किसी भी स्तर पर हो सकता है और उन्होंने अपने करियर में कई लोगों के बुरे व्यवहार का सामना किया है. कंगना ने कहा, ''उत्पीड़न कई स्तरों पर हुआ करता है. कई बार सेट पर ऐसा हुआ है. हालांकि मुझे शारीरिक तौर पर तो प्रताडि़त नहीं किया गया, लेकिन कुछ लोगों के अहम से जुड़े मुद्दे थे. कई अन्य मोर्चों पर मुझे प्रताडि़त किया गया. यह 'मी टू' अभियान के तहत नहीं आता, लेकिन फिर यह उत्पीड़न ही है.

मुझे सेट पर छह घंटे तक इंतजार कराया जाता, मुझे जानबूझकर गलत समय दिया जाता ताकि मुझे इंतजार करना पड़े, मुझे हमेशा गलत तारीखें बताई जाती ताकि मेरे हाथ से मौका निकल जाए और फिर ये अभिनेता लोग अंतिम समय पर शूटिंग रद्द कर देते थे.'' अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली कंगना ने कहा, ''मेरे खिलाफ गुटबाजी करना और मुझे फिल्म से जुड़े कार्यक्रमों में न बुलाना, मेरे बिना फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर देना और फिर मुझे बताए बिना मेरी आवाज मेरी अनुमति के बगैर किसी और से डब करा देना, जो किसी भी एक्टर के मूलभूत अधिकार का उल्लंघन है. ये सब मेरे साथ हुआ है.''

आवाज उठाने से हिचकिचाएं नहीं बॉलीवुड क्वीन का कहना है कि पिछले साल चले 'मी टू' अभियान के कारण फिल्म इंडस्ट्री के पुरुष डरे हुए हैं. उन्हें डरना भी चाहिए. यह सब तब तक नहीं रुकेगा जब तक हम इसकी जड़ तक नहीं जाते. यह एक पितृसत्तात्मक समाज है, जो बहुत ही अराजक है. कंगना ने कहा, ''हमें वहां चोट करने की जरूरत है जहां वे डरे हुए हैं. मुझे लगता है कि गरिमा के बिना कोई जीवन नहीं है. आपको आवाज उठाने से नहीं हिचकिचाना चाहिए.''

कंगना ने फिल्म 'क्वीन' के निर्देशक विकास बहल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली कथित पीडि़ता का भी समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि फिल्म सेट को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए सख्त कानूनों और तत्काल कार्रवाई की नीति को लागू किया जाना चाहिए. कंगना की अगली फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' है, जो 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर आएगी. फिल्म का निर्देशन कृष और कंगना दोनों ने किया है.

Web Title: kangana ranaut harassment many times on film set

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे