Jayalalithaa Biopic: कंगना रनौत चाहतीं फिल्म का बदला जाए हिंदी टाइटल, जानिए क्या है कारण

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 4, 2019 16:59 IST2019-09-04T16:59:17+5:302019-09-04T16:59:17+5:30

एक से एक नायाब फिल्में देने वाली कंगना जल्द एक नई फिल्म में नजर आने वाली हैं।कंगना जल्द जयललिता की बायोपिक में नजर आएंगी।

kangana ranaut convinces makers to change jayalalithaa biopic | Jayalalithaa Biopic: कंगना रनौत चाहतीं फिल्म का बदला जाए हिंदी टाइटल, जानिए क्या है कारण

Jayalalithaa Biopic: कंगना रनौत चाहतीं फिल्म का बदला जाए हिंदी टाइटल, जानिए क्या है कारण

Highlightsकंगना रनौत बॉलीवुड में एक से एक नायाब फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब कंगना दक्षिण भारतीय सिनेमा और राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली जयललिता के किरदार में नजर आने वाली हैं।

कंगना रनौत बॉलीवुड में एक से एक नायाब फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बॉलीवुड में धमाल करने के बाद अब कंगना दक्षिण भारतीय सिनेमा और राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली जयललिता के किरदार में नजर आने वाली हैं। फैंस कंगना को जयललिता के रोल में देखने को बेताब हैं।

 इस फिल्म के लिए कंगना इन दिनों जमकर तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म का तमिल नाम थलायवी होगा, जिसका मतलब लीडर होता है। साथ ही फिल्म का हिंदी नाम जया होगा। खबरों की मानें तो कंगना ने मेकर्स पर दवाब बनाकर फिल्म का हिंदी नाम बदलवा दिया है।

कंगना के मनाने पर हिंदी में भी फ़िल्म को थलायवी टाइटल से ही रिलीज किया जाएगा। मिडडे की खबर के अनुसार कंगना ने मकर्स को सभी भाषाओं के एक ही टाइटल रखने के फायदे बताए हैं। फिल्म के निर्देशक एएल विजय को लग रहा था कि लोगों को हिंदी में थलायवी में इसका मतलब नहीं समझ में आएगा। 

लेकिन अब कंगना ने मेकर्स की सभी शंकाओं को दूर कर दिया है। पहले भी ऐसा होता रहा है कि फ़िल्मों के टाइटल किसी क्षेत्रीय भाषा में थे, मगर वो फ़िल्म के मर्म से जुड़े थे, जिसका फ़ायदा मिला। जैसी की अभिषेक कपूर की काय पो चे गुजराती भाषा का एक फ्रेज है। मगर फिल्म की कहानी पर यह फिट बैठता है।

 कंगना के सुझाव पर मेकर्स विचार कर रहे हैं। जहां तक है फिल्म का नाम क्षेत्रीय भाषा पर ही रहेगा। कंगना को आखिरी बार जजमेंटल है क्या में देखा गया था। इस फिल्म में कंगना के रोल को फैंस से जमकर सराहना मिली थी। अब कंगना एक बार फिर से धमाल करने को तैयार हैं।

Web Title: kangana ranaut convinces makers to change jayalalithaa biopic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे