'छपाक' का ट्रेलर देख कंगना ने की जमकर तारीफ, कहा-शुक्रिया दीपिका, इस फिल्म से दरिंदों के मुंह पर लगेगा तमाचा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 8, 2020 12:18 PM2020-01-08T12:18:29+5:302020-01-08T12:43:59+5:30

कंगना ने फिल्म छपाक को लेकर अपना रिएक्शन पेश किया है। हाल ही में कगंना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें कंगना फिल्म की तारीफ करती नजर आ रही हैं।

kangana ranaut chhapaak deepika padukone film reaction acid attack survivor rangoli | 'छपाक' का ट्रेलर देख कंगना ने की जमकर तारीफ, कहा-शुक्रिया दीपिका, इस फिल्म से दरिंदों के मुंह पर लगेगा तमाचा

'छपाक' का ट्रेलर देख कंगना ने की जमकर तारीफ, कहा-शुक्रिया दीपिका, इस फिल्म से दरिंदों के मुंह पर लगेगा तमाचा

Highlightsदीपिका पादुकोण जल्द एक नई फिल्म के जरिए फैंस से रूबरू होने वाली हैं। दीपिका की नई फिल्म छपाक 10 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हो रही है।

दीपिका पादुकोण जल्द एक नई फिल्म के जरिए फैंस से रूबरू होने वाली हैं। दीपिका की नई फिल्म छपाक 10 जनवरी को पर्दे पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है। इस फिल्म की कहानी एक एसिड अटैक सर्वाइवर की है। ऐसे में कंगान ने इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कंगना ने फिल्म छपाक को लेकर अपना रिएक्शन पेश किया है। हाल ही में कगंना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें कंगना फिल्म की तारीफ करती नजर आ रही हैं।

कंगना ने क्या कहा

वीडियो में कंगना कहती नजर आईं हैं कि  'हाल ही में फिल्म छपाक का ट्रेलर देखा, फिल्म का ट्रेलर देखकर मुझे अपनी बहन रंगोली के साथ हुए हादसे की, उनके साथ जो एसिड अटैक हुआ उसकी सारी यादें ताजा हो गई। अपने और परिवार के खातिर मेरी बहन रंगोली की हिम्मत मुझे हर मुश्किल हालात से पंगा लेने के लिए प्रेरित करती है, उसकी मुस्कुराहट ही मुझे दर्द से पंगा लेने की वजह देती है।

आज मैं और मेरा परिवार मेघना गुलजार और दीपिका को धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस मुद्दे पर फिल्म बनाई। अटैक से जूझ रहे उन जाबांज हौसलों को हिम्मत मिलेगी जो अपनी जिंदगी से हार मान बैठे है, इस फिल्म से उन दरिंदों के मुंह पर तमाचा पड़ा है, जो अपनी हरकत में तो कामयाब हो गए पर अपने इरादों में नहीं।


कंगना ने कहा जिस चेहरे को बिगाड़कर उन्होंने किसी हिम्मत को तोड़ दिया था। आज इस फिल्म से वो हर चेहरा खिल उठेगा और जीत जाएगी जज्बों की खूबसूरती। आशा करती हूं इस नववर्ष में तेजाब की बिक्री पर पंगा हो। ताकि ये देश एसिड अटैक फ्री हो सके। अंत में टीम छपाक को मेरी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं।

वीडियो शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा- दर्द अभी भी बना हुआ है, हमारी फैमिली टीम छपाक को धन्यवाद करती है उस कहानी के लिए जिसे लोगों को बताने की जरूरत थी। वहीं, कगंना जल्द पंगा फिल्म के जरिए फैंस से रूबरू होने वाली हैं। ये फिल्म 24 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
 

Web Title: kangana ranaut chhapaak deepika padukone film reaction acid attack survivor rangoli

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे