इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘थलाईवी’ का प्रोमो न अटैच न कर पाने से भड़की कंगना रनौत

By वैशाली कुमारी | Updated: September 3, 2021 19:48 IST2021-09-03T19:40:07+5:302021-09-03T19:48:28+5:30

दरअसल कंगना अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाईवी’ के प्रोमो की लिंक अपने इंस्टाग्राम के बायो के साथ अटैच करना चाह रही थी। लेकिन इंस्टाग्राम ने कंगना को यह इजाजत नहीं दी।

Kangana Ranaut angry for not attaching the promo of her film 'Thalaivi' on Instagram | इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘थलाईवी’ का प्रोमो न अटैच न कर पाने से भड़की कंगना रनौत

कंगना रनौत

Highlightsफिल्म थलाइवी 10 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैफिल्म में कंगना रनोट ने पूर्व अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता का किरदार निभाया है

कंगना रनौत एक ऐसी अभिनेत्री है जिनका अक्सर किसी न किसी से पंगा होता रहता है। उन्हें दमदार एक्टिंग के साथ ही उनके मुंहफट एटीट्यूड के लिए भी जाना जाता है। अब इसी सिलसिले में वह इंस्टाग्राम के अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाती हुयी नजर आ रही हैं। 

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल कंगना अपनी आने वाली फिल्म ‘थलाईवी’ के प्रोमो की लिंक अपने इंस्टाग्राम के बायो के साथ अटैच करना चाह रही थी। लेकिन इंस्टाग्राम ने कंगना को यह इजाजत नहीं दी। उन्हें इंस्टाग्राम की तरफ से जवाब मिला कि इंस्टाग्राम अपने उच्च अधिकारियों से बात करके ही कंगना को इसकी इजाजत दे पाएंगा। और इसी बात पर कंगना भड़क गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम को एटिट्यूड बदलने कि सलाह देते हुए लिखा, जब से मैंने अपनी फिल्म थलाइवी को प्रमोट करने के लिए  ट्रेलर एड के लिए आवेदन दिया है तब से मेरे अकाउंट का एडिट सेक्शन ब्लॉक कर दिया गया है। और अब इंस्टाग्राम द्वारा इसे अप्रूव करने का इंतजार किया जा रहा है। अब मैं अपनी ही फिल्म का ट्रेलर अपने ही अकाउंट में नहीं जोड़ सकती। ये इंस्टाग्राम का बेहद अनप्रोफेशनल रवैया स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कंगना का अकाउंट पहले भी हो चुका है सस्पेंड 

इसके पहले भी बीते महीनें कंगना रनोट ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए जाने की कोशिश करने
वालों की शिकायत की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि चाइना के एक हैकर ने उनकी प्रोफाइल हैक करने की नाकाम कोशिश की है। 

10 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी थलाइवी

बता दें कि फिल्म थलाइवी 10 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना रनोट ने पूर्व अभिनेत्री और तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता का किरदार निभाया है। फिल्म का गाना नैन बंधे नैनों से शनिवार को रिलीज किया जाने वाला है।

Web Title: Kangana Ranaut angry for not attaching the promo of her film 'Thalaivi' on Instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे