Bollywood Taja Khabar: कंगना ने उर्मिला को कहा 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार', रणवीर शौर का जया बच्चन पर फूटा गुस्सा-पढ़ें बड़ी खबरें
ठळक मुद्देकई लोगों ने बॉलीवुड और उसके सदस्यों के खिलाफ कई दावे किए गए हैं।पूनम पांडे हाल ही में हनीमून पर निकल गई हैं
Bollywood Taja Khabar: बॉलीवुड में हर रोज चटपटी खबरें सामने आती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर किसी स्टार्स का अफेयर तरह-तरह की खबरें फैंस को मनोरंजित करती हैं। फैंस भी अपने पसंदीदी सितारों से जुड़ी खबरें जानने को आतुर रहते हैं। कई फैंस की चाहत होती है कि उनको एक बार में ही सारी खबरें मिल जाएं। ऐसे में हम आपको बॉलीवुड की ताजा टॉप खबरों से रूबरू करवाते हैं-
कंगना ने उर्मिला मातोंडकर को बताया "सॉफ्ट पॉर्न स्टार", कही ये बड़ी बात
उर्मिला पर बरसते हुए कंगना ने कहा है कि मुझे स्वयं पर विश्वास है कि मैंने जीवन के साथ समझौता नहीं किया है। मेरे इर्द-गिर्द जो दबाव था, मैं उसके आगे झुकी नहीं हूं। मुझे टिकट के लिए ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा। वह मेरे संघर्षों का मजाक बना रही हैं। वह खुद एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। अपनी एक्टिंग की वजह से नहीं जानी जाती हैं।''
मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनकर पति का हाथ पकड़कर हनीमून पर निकलीं पूनम पांडे, सोशल मीडिया पर छाई फोटो
गुपचुप शादी करने के बाद हाल ही में पूनम को पति के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। एयरपोर्ट पर पूनम अपने पति सैम बॉम्बे के साथ सिंपल अवतार में नजर आईं। उनकी मांग में सिंदूर था और उन्होंने हाथों में चूड़ा और मंगलसूत्र भी पहन रखा था। पूनम एक बिल्कुस शादीशुदा महिला के रूप में नजर आई हैं।
PM मोदी को कंगना ने वीडियो शेयर करके दी जन्मदिन की बधाई, कहा-आपसे कभी बात करने का मौका नहीं मिला...
जब मैं साधारण भारतीय को देखती हूं तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, भक्ति, प्रेम शायद ही किसी प्रधानमंत्री को मिला है। मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि वो जो करोड़ों भारतीय सोशल मीडिया पर नहीं है वो सब आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना कर रहे हैं। हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमें आप जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं।
जया बच्चन पर बॉलीवुड एक्टर का फूटा गुस्सा, कहा-थालियां अपने बच्चों के लिए सजाते हैं, हमें तो सिर्फ टुकड़े फेंके जाते हैं...
रणवीर शौरी ने लिखा, 'थालियां सजाते हैं यह अपने बच्चों के लिए। हम जैसों को फेंके जाते हैं सिर्फ टुकड़े...। अपना टिफिन खुद पैक करके काम पे जाते हैं हम। किसी ने कुछ दिया नहीं है। जो है, वो है जो यह लोग हमसे ले नहीं सके। इनका बस चलता तो वो भी अपने ही बच्चों को दे देते।