'विक्रम' की कमाई से लोन के पैसे चुकाएंगे कमल हासन, फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा कमाए

By अनिल शर्मा | Published: June 15, 2022 10:52 AM2022-06-15T10:52:05+5:302022-06-15T11:06:52+5:30

कमल हासन अभिनीत 'विक्रम' 11 दिन में ही वर्ल्ड वाइड 322 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। इतना ही नहीं फिल्म ने सिर्फ इंडिया से ही 220 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

Kamal Haasan will repay the loan money from the earnings of Vikram earned 300 crores worldwide | 'विक्रम' की कमाई से लोन के पैसे चुकाएंगे कमल हासन, फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा कमाए

'विक्रम' की कमाई से लोन के पैसे चुकाएंगे कमल हासन, फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा कमाए

Highlightsकमल हासन अभिनीत 'विक्रम' 11 दिन में ही वर्ल्ड वाइड 322 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं 'विक्रम' ने 11 दिनों में भारत में 220 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हैविक्रम को बनाने में कुल 150 करोड़ के बजट का इस्तेमाल हुआ है

Vikram Box office Collection: फिल्म अभिनेता कमल हासन अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'विक्रम' की कमाई से काफी गदगद हैं। फिल्म को अप्रत्याशित दर्शक मिल रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई के बाद अभिनेता ने कहा है कि वह इन पैसों से अब अपना लोन चुका सकते हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार वो सबकुछ करूंगा जो कर सकता हूं। 

गौरतलब है कि कमल हासन अभिनीत 'विक्रम' 11 दिन में ही वर्ल्ड वाइड 322 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। इतना ही नहीं फिल्म ने सिर्फ इंडिया से ही 220 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही विक्रम कमल हासन के करियर की सबसे सफल फिल्म बन चुकी हैं।

फिल्म की सफलता को लेकर एक इंटरव्यू में कमल हासन ने कहा कि इतने पैसों से वह अपना पूरा लोन चुका सकते हैं। बकौल कमल, "अब मैं अपने सारे लोन चुका सकता हूं। अपने पसंद के कंटेंट पर ही काम करूंगा। अपने परिवार और दोस्तों को कुछ भी दे सकता हूं, जो भी देना चाहता हूं।"

इंटरव्यू में कमल ने यह खुलासा किया कि वह फिल्म के 300 करोड़ कमाने की बात पहले ही कह दी थी लेकिन तब इसपर किसी को विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे कोई ग्रैंड टाइटल नहीं चाहिए मैं सिर्फ एक अच्छा इंसान बनना चाहता हूं। 

फिल्म विक्रम को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है। इसे बनाने में कुल 150 करोड़ का बजट लगा है। फिल्म ने महज रिलीज के 11 दिनों में ही भारत में 220 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। वहीं दुनियाभर में 322 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म को दुनियाभर में 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म में कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति, फहाद फाजिल, कालिदास जयराम, नारायण, एंटनी वर्गीस और अर्जुन दास भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में सूर्या का एक कैमियो भी है।

Web Title: Kamal Haasan will repay the loan money from the earnings of Vikram earned 300 crores worldwide

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे