‘इंडियन 2’ के सेट पर दुर्घटना से हुई थी तीन लोगों की मौत, एक्टर कमल हासन से पूछताछ

By भाषा | Published: March 3, 2020 08:08 PM2020-03-03T20:08:16+5:302020-03-03T20:11:40+5:30

सहायक निर्देशक कृष्णा, कला सहायक चंद्रन और प्रोडक्शन सहायक मधु की मौत सेट पर एक क्रेन के गिरने की वजह से 20 फरवरी को तीन लोगो की मौत हो गई थी।

Kamal Haasan appears before Central Crime Branch in connection with crane mishap enquiry | ‘इंडियन 2’ के सेट पर दुर्घटना से हुई थी तीन लोगों की मौत, एक्टर कमल हासन से पूछताछ

बॉलीवुड एक्टर कमल हासन। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsचेन्नई पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैपुलिस ने बताया कि राजनीतिक पार्टी मक्कल निधी मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक से केंद्रीय अपराध शाखा ने पूछताछ की।

अभिनेता कमल हासन ‘इंडियन 2’ की सेट पर दुर्घटना मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को पुलिस के समक्ष पेश हुए। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। सहायक निर्देशक कृष्णा, कला सहायक चंद्रन और प्रोडक्शन सहायक मधु की मौत सेट पर एक क्रेन के गिरने की वजह से 20 फरवरी को तीन लोगो की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि राजनीतिक पार्टी मक्कल निधी मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक से केंद्रीय अपराध शाखा ने पूछताछ की। इससे पहले फिल्म के निर्देशक शंकर से भी पूछताछ हुई।

चेन्नई पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जिसमें लापरवाही से हुई मौत की धारा भी शामिल है। बाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए हासन ने कहा कि सिनेमा उद्योग जल्द ही एक बैठक करने जा रही है जिसमें सेट पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के तरीकों पर चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को हुई दुखद घटना के बारे में पुलिस जानकारी हासिल करना चाहती थी और इस संबंध में वह उनके समक्ष गए थे। दुर्घटना के समय वह उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें चोट नहीं आई थी। हासन ने कहा कि उन्होंने पुलिस को इससे जुड़ी घटनाक्रमों की जानकारी दी। 

Web Title: Kamal Haasan appears before Central Crime Branch in connection with crane mishap enquiry

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे