एयर इंडिया के निजीकरण पर बॉलीवुड एक्टर ने पीएम मोदी और अमित शाह को किया सलाम, लिखा- एमटीएनएल और रेलवे को भी बेच देना चाहिए...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 29, 2019 13:21 IST2019-11-29T13:21:42+5:302019-11-29T13:21:42+5:30
कमाल सोशल मीडिया पर अपनी बात बेवाक तरीके से रखने के लिए जाने जाते हैं। एयर इंडिया के निजीकरण को लेकर आए केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर चारों तरफ से रिएक्शन आने जारी है।

एयर इंडिया के निजीकरण पर बॉलीवुड एक्टर ने पीएम मोदी और अमित शाह को किया सलाम, लिखा- एमटीएनएल और रेलवे को भी बेच देना चाहिए...
बीते बुधवार को एयर इंडिया को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिह पूरी ने राज्यसभा में कहा है कि राष्ट्रीय कैयरियर एयर इंडिया का निजीकरण नहीं होने की स्थिति में इसे बंद करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार राष्ट्रीय वाहक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली दस्तावेद भी तैयार कर रही है। अब इस बयान पर एक्टर कमाल आर खान ने टिप्पणी दी है।
कमाल इस प्रकरण पर पहले भी अपनी राय रख चुके हैं। कमाल सोशल मीडिया पर अपनी बात बेवाक तरीके से रखने के लिए जाने जाते हैं। एयर इंडिया के निजीकरण को लेकर आए केंद्रीयमंत्री के इस बयान पर चारों तरफ से रिएक्शन आने जारी है। इसी पर कमाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कमाल ने ट्वीट किया है कि जिसमें उन्होंने बताया है कि हर साल करोड़ो रूपये के नुकसान को रोकने के लिए सरकार को एनटीएनएल और रेलवे को भी बेच देना चाहिए।
कमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि एयर इंडिया को बेचने का जबरदस्त निर्णय लेने के लिए मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह को सलाम करता हूं, हर साल करोड़ों रुपये के नुकसान को रोकने के लिए एमटीएनएल और रेलवे को भी बेच देना चाहिए।
I salute @narendramodi ji and @AmitShah ji for taking a brave decision to sell #AirIndia! Moreover #MTNL and #Railway also should be sold to save loss of crores of rupees every year.
— KRK (@kamaalrkhan) November 28, 2019
कमाल ने इस तरह से पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ की है। कमाल ने फिल्म देशद्रोही से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके साथ ही उन्होंने बिग बॉस 3 में भी हिस्सा लिया था और फैंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।