दिल्ली विधानसभा चुनाव पर किसी की निगाह टिकी हुई है। दिल्ली की सबसे वीआईपी सीट वो है जहां से मुख्यमंत्री अरविंद केजवीवाल चुनाव के मैदान में उतरे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के पास अब केजरीवाल को टक्कर देने के लिए कोई भी बहुत बड़ा चेहरा नहीं है। हालांकि दोनों पार्टियों ने अपने चेहरों की घोषणा कर दी है। इस पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने चुटकी ली है।
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रेलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं। इस बार कमाल ने बताया है केजरीवाल के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहा मतलब बीजेपी चुनाव हार मान चुकी है।
कमाल आर खान ने ट्वीट किया है। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहा है। इसका मतलब यह है कि बीजेपी पहले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव हार चुकी है। क्योंकि, जो डर गया, समझो मर गया
वहीं, 2015 में केजरीवाल बीजेपी की नुपुर शर्मा को हराया था। भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव को बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ उतारा है। वहीं। नई दिल्ली से सीट कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को उतारा है।वह 40 सालों से कांग्रेस जुड़े हैं।