कंगना रनौत ने भारत को बताया 'इटली सरकार' का गुलाम तो बॉलीवुड एक्टर ने यूं लिया आड़े हाथों, कहा-क्या वे नशे में थीं?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 30, 2019 10:42 IST2019-04-30T10:42:13+5:302019-04-30T10:42:13+5:30

कंगना रनौत की बेवाकी का बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने अपने ही अंदाज नें जवाब दिया है। कमाल ने ट्वीट करके कंगना पर निशाना साधा है और कहा कि वह क्या वह नशे में थीं?

kamaal r khan reaction on kangana ranaut italian govt comment | कंगना रनौत ने भारत को बताया 'इटली सरकार' का गुलाम तो बॉलीवुड एक्टर ने यूं लिया आड़े हाथों, कहा-क्या वे नशे में थीं?

कंगना रनौत ने भारत को बताया 'इटली सरकार' का गुलाम तो बॉलीवुड एक्टर ने यूं लिया आड़े हाथों, कहा-क्या वे नशे में थीं?

Highlightsकमाल ने कंगना पर हमला करते हुए कहा-क्या वे नशे में थीं?वोटिंग के बाद कंगना ने कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला किया था

 बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई में अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल 29 अप्रैल को किया लेकिन। वोट देने के बाद कंगना ने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा जिसके बाद सोशल मीडिया पर जोरदार रिएक्शन आए हैं।

कंगना की बेवाकी का बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने अपने ही अंदाज नें जवाब दिया है। कमाल ने ट्वीट करके कंगना पर निशाना साधा है और कहा कि वह क्या वह नशे में थीं?

कंगना रनौत के कांग्रेस पर हमले पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने ट्वीट करके लिखा है कि आज कंगना रनौत ने कहा कि अब भारत सही मायनों में इटली सरकार से आजादी हासिल कर रहा है। इस आजादी के लिए हमें जरूर वोट डालना चाहिए, क्या वे नशे में थीं? क्योंकि मेरा भारत कभी भी इटैलियन सरकार के नियंत्रण में नहीं था। पीएम अटलजी, मनमोहन जी और मोदी जी कोई भी इटैलियन नागरिक नहीं है। इस ट्वीट के साथ ही कमाल ने कंगना के शब्दों को जवाब दिया है।


क्या कहा था कंगना ने

वोट निकलकर बाहर आयीं कंगना रनौत ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'चुनाव का दिन बहुत जरूरी होता है। पांच साल में एक बार आता है तो मेरी रिक्वेस्ट है कि इसका यूज जरूर करें। मैं समझती हूं देश इस समय सही आजादी का मजा ले रहा है। क्योंकि इससे पहले हम सब मुगल, ब्रिटिश और इटालियन सरकार के गुलाम थे। इसके पहले की पार्टियों ने लंदन में छुट्टियां मनाईं और मजे किए है।'

कंगना ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के वक्त हालात बहुत बुरे थे। रेप, गरीबी, प्रदूषण की जो हालत आज है, उससे कई गुना ज्यादा खराब हालत कांग्रेस के शासन में थी। ये स्वराज और स्वधर्म का समय है। हमें भारी मात्रा में वोट करना चाहिए। कांग्रेस पर कंगना के इस हमले का कोई फर्क पड़ता है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 
 

Web Title: kamaal r khan reaction on kangana ranaut italian govt comment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे