सर्जरी के बाद कुछ ऐसी दिखने लगी हैं काजोल की मां तनूजा, फोटो देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 10, 2019 11:17 IST2019-06-10T10:36:00+5:302019-06-10T11:17:14+5:30
फोटो में तनुजा चेहरे से कमजोर नजर आ रही हों लेकिन चेहरे की मुस्कान फैंस को अपनी तरफ खींचने का काम कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि तनुजा डायवर्टीकुलिटिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं।

सर्जरी के बाद कुछ ऐसी दिखने लगी हैं काजोल की मां तनूजा, फोटो देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी मां के साथ की एक खास फोटो शेयर की है। इस फोटो में मां तनुजा काफी कमजोर नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि मानों वह काफी बीमार हों।
भले फोटो में तनुजा चेहरे से कमजोर नजर आ रही हों लेकिन चेहरे की मुस्कान फैंस को अपनी तरफ खींचने का काम कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि तनुजा डायवर्टीकुलिटिस नामक बीमारी से पीड़ित हैं। जिस कारण से एक्ट्रेस को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
तनुजा को बीमारी के चलते सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। लीलावती अस्पताल के एक अधिकारी ने सर्जरी के बाद बताया था कि अब तनुजा की हालत बेहतर है। एक सप्ताह तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। अब तनुजा पहले से ठीक हैं।
अब बेटी काजोल मे मां के साथ की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में काजोल अपनी मां के कंधे पर सिर को रखे हुए हैं और चेहरे पर हल्की सी मुस्कान है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि मैं सबको बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं। जिन्होंने हमारे लिए प्रार्थना की। ये जो स्माइल आप देख रहे हैं ये एक सच्चा आभार है।
तनुजा और काजोल की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। ये फोटो के बाद एक बार फिर से फैंस तनुजा के ठीक होने की दुआएं करने लगे हैं।