जिंदा हैं 'कादर खान', मरने की खबर निकली झूठी, बेटे सरफराज ने की पुष्टि

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 31, 2018 04:21 AM2018-12-31T04:21:29+5:302018-12-31T04:21:29+5:30

उनके बेटे ने सरफराज ने बताया कि उनके पिता की मरने की खबर झुठी है। इससे पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर खान की सलामती और जल्द सेहतमंद होने की दुआ की है। 

'Kader Khan' is alive, news of death is rumores, son Sarfaraz confirm | जिंदा हैं 'कादर खान', मरने की खबर निकली झूठी, बेटे सरफराज ने की पुष्टि

जिंदा हैं 'कादर खान', मरने की खबर निकली झूठी, बेटे सरफराज ने की पुष्टि

बॉलीवुड के अभिनेता कादर खान के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। कादर खान के निधन की खबर पर विराम लगाते हुए उनके बेटे सरफराज ने निधन वाली खबर को झुठा बताया है। इससे पहले खबरें आ रहीं थी कि कादर खान का 81 साल में निधन हो गया। बता दें कि कादर खान पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं। ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से कादर खान की मौत की पुष्टि हुई थी।

बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और लेखक कादर खान को कनाडा में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  81 वर्षीय अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें नियमित वेंटिलेटर से हटाकर बीआईपीएपी वेटिंलेंटर पर रखा है। 

उनके बेटे ने सरफराज ने बताया कि उनके पिता की मरने की खबर झुठी है। इससे पहले मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर खान की सलामती और जल्द सेहतमंद होने की दुआ की है। बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘ कादर खान...बेहदक्षमतावान लेखक और अभिनेता...अस्पताल में भर्ती हैं....उनकी सलामती और सेहतमंद होने के लिए प्रार्थना और दुआ करता हूं...उन्हें मंच पर प्रदर्शन करते हुए देखा है। उन्होंने मेरी फिल्मों के संवाद भी लिखे हैं। बेहतरीन इंसान और ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा, वह गणित भी पढ़ाते हैं।' 

Web Title: 'Kader Khan' is alive, news of death is rumores, son Sarfaraz confirm

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे