लाइव न्यूज़ :

कनाडा में किया जाएगा कादर खान का अंतिम संस्कार, साल के पहले ही दिन बॉलीवुड में छाई मायूसी

By पल्लवी कुमारी | Published: January 01, 2019 11:22 AM

Open in App

हिंदी फिल्मों के जानें-मानें अभिनेता एवं लेखक कादर खान का 31 दिसम्बर को निधन हो गया। 81 वर्षीय खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे। कादर खान कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे ने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा।

कादर खान के बेटे सरफराज ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘मेरे पिता हमें छोड़कर चले गए। लंबी बीमारी के बाद 31 दिसम्बर शाम छह बजे (कनाडाई समय) उनका निधन हो गया। वह दोपहर को कोमा में चले गए थे। वह पिछले 16-17 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जाएगा। हमारा सारा परिवार यहीं हैं और हम यहीं रहते हैं इसलिए हम ऐसा कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दुआओं और प्रार्थना के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हैं।’

पहले भी आई थी कादर खान की मौत की खबर

बता दें कि एक दिन पहले इनके मौत की खबर झूठी फैल गई थी। बाद में उनके बेटे ने इन खबरों का खंडन किया और बताया कि कादर खान गंभीर रूप से बीमार हैं। बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और लेखक कादर खान को कनाडा में अस्पताल में भर्ती थे।

कादर खान का परिचय

अभिनेता कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ था। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसमें राजेश खन्ना मुख्य किरदार निभा रहे थे। एक पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी। कादर खान ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों के लिए संवाद लिखे हैं। अभिनेता बनने से पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘‘जवानी दीवानी’’ के लिए संवाद लिख चुके थे।

पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्मों में काम किया। देसाई के साथ उन्होंने "धर्म वीर", "गंगा जमुना सरस्वती", "कुली", "देश प्रेम", "सुहाग", "परवरिश" और "अमर अकबर एंथनी" जैसी फिल्में कीं और मेहरा के साथ उन्होंने "ज्वालामुखी", "शराबी", "लावारिस", "मुकद्दर का सिकंदर" जैसी फिल्मों में काम किया है। 90 के दशक में उन्होंने गोविंदा के साथ कई हिट कॉमेडी फिल्मों में काम किया।

खान के साथ "दो और दो पाँच", "मुकद्दर का सिकंदर", "मिस्टर नटवरलाल", "सुहाग", "कुली’’ और "शहंशाह "जैसी फिल्मों में काम करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को ट्विटर पर अनुभवी अभिनेता की सलामती और स्वस्थ होने की कामना की।

03:06 PM

अक्षय कुमार ने कहा- बहुत दुखी हूं

अक्षय कुमार ने लिखा, #KaderKhan साहब के निधन के बारे में जान कर दुखी हूं। काफी फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। एक बेहतरीन अभिनेता और एक बेहतर कॉमेडियन थे वे। उनके परिवार के साथ मेरी सारी संवेदनाएं हैं।

02:01 PM

गायिका लता मंगेशकर ने कहा- कादर खान के बारे में सुनकर दुख हुआ

गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा, कादर खान के बारे में सुनकर दुख हुआ। वो मेरे पसंदीदा अभिनेता थे। हमारी फिल्म इंडस्ट्री ने एक बहुत अच्छा कलाकार खो दिया।  

01:51 PM

अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा- हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे

अनिल कपूर ने ट्वीट कर लिखा, ''कादर खान के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। मुझे उसके साथ काम करने का मौका मिला और यह एक प्रेरणादायक अनुभव था। वह हमेशा हमारे दिल में रहेंगे और आकाश में हमेशा चमकता सितारा बनकर रहेंग। उनके परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं।"

 

01:24 PM

अनुपम खेर ने कहा- हम उनको Miss करेंगे

अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, वो एक महान कलाकार थे। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा, सेट पर उनके साथ बहुत मजेदार अनुभव हैं।  

01:20 PM

पीएम मोदी ने जताई संवेदना

पीएम मोदी ने लिखा, ''कादर खान जी ने अपने शानदार अभिनय कौशल के साथ स्क्रीन को हमेशा चमकाया और अपने अनूठे अंदाज़ की बदौलत लोगों के दिलों में जगह बनाई।  वह एक शानदार पटकथा लेखक भी थे, जो कई यादगार फिल्मों से जुड़े थे। उनके निधन से दुखी हूं और उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'' 

12:32 PM

राहुल ने कादर खान के निधन पर दुख जताया

ग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मशहूर फिल्म अभिनेता कादर खान के निधन पर दुख जताया है। गांधी ने मंगलवार को फेसबुक पोस्ट में कहा, 'मुझे जानेमाने अभिनेता कादर खान जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मैं उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में मौजूद प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।'

 

12:13 PM

अर्जुन कपूर ने कहा- इनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती

अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक लिखा, महान अभिनेता और लेखक का निधन पर शोक है। कादर खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में उस शून्य को छोड़ दिया है जिसे भरा नहीं जा सकता है। 

12:08 PM

तरण आदर्श जताया शोक

फिल्म एनालिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा, ये सिर्फ कादर खान का अंत नहीं है बल्कि एक एरा( ERA) का अंत है।  

11:31 AM

अमिताभ बच्चन ने जताया शोक

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कहा कि, कादर खान का निधन हो गया है। ये बहुत ही दुख और निराशाजनक है।

टॅग्स :कादर खान
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीजैकी भगनानी को गणित तो शिल्पा शेट्टी को कादर खान ने उर्दू पढ़ाई थी, पिता को यादकर बोले शाह नवाज खान

बॉलीवुड चुस्कीअमिताभ बच्चन के कारण कादर खान के हाथ से चली गई थीं कई फिल्में! दिवंगत अभिनेता का वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीKader Khan Death Anniversary: इस एक्टर के कहने पर कादर खान ने फिल्मों में की थी एंट्री, लिखे थे अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों के सुपरहिट डायलॉग

भारतमरने के बाद मिला कादर खान को जिंदगी भर की मेहनत का सम्मान, ये रही पद्म पुरस्कारों की पूरी सूची

बॉलीवुड चुस्कीकनाडा में सुपुर्द-ए-खाक हुए कादर खान, आखिरी विदाई देने पहुंचे रिश्तेदार

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीकैंसर से जंग के दौरान करीबी दोस्तों ने छोड़ा साथ, बिल्कुल अकेली हो गई थीं मनीषा कोइराला, खुद बताई कहानी

बॉलीवुड चुस्कीसलमान खान के सपोर्ट में आईं एक्स गर्लफ्रेंड, बिश्नोई समाज से मांगी माफी; बोलीं- सलमान को नुकसान पहुंचाने...

बॉलीवुड चुस्कीबोमन ईरानी ने अपने क्रिएटिव होम बैनर 'ईरानी मूवीटोन' की दुनिया की एक झलक साझा की

बॉलीवुड चुस्कीSarfarosh 2: आमिर खान ने 'सरफरोश 2' को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें 25 साल बाद क्यों फिल्म बनाने की उठी मांग

बॉलीवुड चुस्कीWatch: विक्रांत मैसी की कैब ड्राइवर के साथ बहस, ड्राइवर ने लगाया गाली गलौच का आरोप; जानें वायरल वीडियो की सच्चाई