एक्शन और डालयॉग से भरा 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर हुआ रिलीज, सत्‍य के लिए लड़ते नजर आएंगे जॉन अब्राहम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 28, 2018 13:40 IST2018-06-28T13:40:00+5:302018-06-28T13:40:00+5:30

अभ‍िनेता जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी की एक्‍शन थ्रिलर फ‍िल्‍म का ट्रेलर सामने आ चुका है। ये फ‍िल्‍म 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता द‍िवस के मौके पर र‍िलीज होगी।

john abraham manoj bajpayee and aisha sharma starrer film satyameva jayate trailer release date 15 august | एक्शन और डालयॉग से भरा 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर हुआ रिलीज, सत्‍य के लिए लड़ते नजर आएंगे जॉन अब्राहम

एक्शन और डालयॉग से भरा 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर हुआ रिलीज, सत्‍य के लिए लड़ते नजर आएंगे जॉन अब्राहम

मुंबई, 28 जून: परमाणु के बाद जॉन अब्राहम एक और जबरदस्त फिल्म में नजर आने वाले हैं। जॉन की आगामी फिल्म सत्यमेव जयते का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।

 कहा जा रहा है क‍ि ये फिल्म बाटला हाउस की घटना पर आधारित है। जब दिल्‍ली के बाटला हाउस में इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। ट्रेलर से पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है।

 एक एक्शन- थ्रिलर फिल्‍म है और फिल्‍म में जॉन अब्राहम जबरदस्त एक्‍शन करते हुए दिखेंगे। फैन्‍स उन्‍हें इस रोल में एक बार देखने को उत्‍सुक हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम के अपोज‍िट नजर आएंगी आयशा शर्मा। ये उनकी डेब्‍यू फ‍िल्‍म है। आयशा शर्मा बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की बहन हैं। 

वहीं, न‍िर्देशक म‍िलाप की इस फ‍िल्‍म को बॉलीवुड के द‍िग्‍गज न‍िर्माता निखिल आडवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म 15 अगस्‍त के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस फ‍िल्‍म में देशभक्‍त‍ि की झलक द‍िखेगी।व हीं बॉक्‍स ऑफ‍िस पर अक्षय कुमार से उनकी टक्‍कर भी द‍िलचस्‍प होगी।  15 अगस्‍त को र‍िलीज होने वाली इस फ‍िल्‍म में जॉन अब्राहम के साथ मनोज वाजपेयी और अभ‍िनेत्री आयशा शर्मा नजर आएंगी। 
 

Web Title: john abraham manoj bajpayee and aisha sharma starrer film satyameva jayate trailer release date 15 august

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे