Batla House Preview:जॉन अब्राहम की जबरदस्त एक्टिंग और रोमांचक कहानी से सजी से 'बाटला हाउस'
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 14, 2019 15:59 IST2019-08-14T15:59:04+5:302019-08-14T15:59:04+5:30
15 अगस्त को जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले जान लें कैसी है फिल्म-

Batla House Preview:जॉन अब्राहम की जबरदस्त एक्टिंग और रोमांचक कहानी से सजी से 'बाटला हाउस'
जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस इस हफ्ते 15 अगस्त को पर्दे पर रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म में जॉन के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है। फिल्म के ट्रेलर को फैंस से जमकर वाहवाही मिली है। फिल्म रिलीज से पहले ही फैंस के बीच छाई है। ऐसे में हम आपको फिल्म रिलीज से पहले बताते हैं कि फिल्म कैसी है-
क्या है फिल्म
फिल्म की कहानी बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। इस एनकाउंटर पर लोगों का कहना होता है कि ये फर्जी है, जिसके बाद इसके लिए एक स्पेशल सेल पर इन्क्वारी बैठायी जाती है। जिसके बाद सच सामने आता है।
फिल्म से शुरू से लेकर लास्ट कर आपको बांधकर रखेगी। हर एक सीन को बहुत खूबसूरती के साथ पेश किया गया है। फिल्म में पुलिस ऑफीसर के रोल में जॉन अब्राहम नजर आ रहे हैं। वहीं मृणाल काठुर जॉन की पार्टनर को रोल में नजर आ रही हैं। मृणाल को रोल फिल्म में कम हैं लेकिन थोड़े में ही वह छाप छोड़ने में कामयाब हुई हैं।
फिल्म में एक्टिंग की कमी कुछ कुछ सीन में देखी जा सकती है। जॉन ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग से सभी को मोहित किया है। फिल्म कुल मिलाकर थिएटर में देखने लायक है। अब फैंस 15 तारीख को फिल्म रिलीज को इंतजार करें और फिल्म थिएटर में देखें।
