Batla House Box Office Collection:100 करोड़ के क्लब से कुछ कदम दूर है जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस', जानें अब तक का कलेक्शन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 26, 2019 11:16 IST2019-08-26T10:52:53+5:302019-08-26T11:16:12+5:30

बाटला हाउस 15 अगस्त को पर्दे पर रिलीज हुई थी। जॉन अब्राहम की ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है।

john abraham film batla house box office collection day 11 | Batla House Box Office Collection:100 करोड़ के क्लब से कुछ कदम दूर है जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस', जानें अब तक का कलेक्शन

Batla House Box Office Collection:100 करोड़ के क्लब से कुछ कदम दूर है जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस', जानें अब तक का कलेक्शन

Highlightsबाटला हाउस ने 86 करोड़ की कमाई कर ली हैफिल्म ने धीमें धीमें अच्छी कमाई कर ली है

जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउल 15 अगस्त को पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में जॉन अब्राहन लीड रोल में नजर आए। बाटला हाउस रिलीज के बाद से जमकर कमाई कर रही है। फिल्म 86 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक फिल्म 'बाटला हाउस ' ने रविवार को 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने रविवार को अच्छी कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म अब 100 करोड़ का क्लब से कुछ कदम दूर रह गई है।

जॉन अब्राहन की बाटला हाउस की रफ्तार मिशन मंगल की मुकाबले भले थोड़ी कम रही हो लेकिन फैंस इसको जमकर पसंद कर रहे हैं।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस मूवी ने पहले दिन 15.55 करोड़, दूसरे दिन 8.84 करोड़, तीसरे दिन 10.90 करोड़, चौथे दिन 12.70 करोड़, पांचवें दिन 4.50 करोड़ और छठे दिन 4.26 करोड़ रुपये की कमाई की है।

फिल्म में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आए हैं। बाटला हाउस 19 सिंतबर 2008 को हुए बाटला हाउस केस पर आधारित है। फिल्म में जॉन ने डीसीपी संजीव कुमार की भूमिका निभाई है। जिन पर फर्जी एनकाउंटर करमे का आरोप लगता है। फिल्म में जॉन की एक्टिंग को जमकर सराहा जा रहा है।
 

English summary :
John Abraham film Batla Haul was released on screen on 15 August. John Abraham in the lead role in this film. Batla House has been earning good since its release. john abraham film batla house box office collection day 11 has grossed 86 crores.


Web Title: john abraham film batla house box office collection day 11

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे