Jayeshbhai Jordaar Trailer: अजन्मे बेटी को बचाने परिवार के खिलाफ खड़ा हुआ 'जयेशभाई जोरदार', रणवीर सिंह ने फिल्म से दिया बड़ा संदेश

By अनिल शर्मा | Published: April 19, 2022 02:44 PM2022-04-19T14:44:01+5:302022-04-19T14:58:13+5:30

फिल्म में रणवीर सिंह (जयेशभाई) एक सीधे-साधे गुजराती लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जो बोमन ईरानी के बेटे होते हैं। वहीं शालिनी पांडे ने रणवीर की पत्नी (मुद्रा) की भूमिका निभाई है।

Jayeshbhai Jordaar Trailer Ranveer Singh embarks on a quirky rollercoaster ride to save his unborn girl child | Jayeshbhai Jordaar Trailer: अजन्मे बेटी को बचाने परिवार के खिलाफ खड़ा हुआ 'जयेशभाई जोरदार', रणवीर सिंह ने फिल्म से दिया बड़ा संदेश

Jayeshbhai Jordaar Trailer: अजन्मे बेटी को बचाने परिवार के खिलाफ खड़ा हुआ 'जयेशभाई जोरदार', रणवीर सिंह ने फिल्म से दिया बड़ा संदेश

Highlightsजयेशभाई जोरदार 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगीजयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह की पत्नी बनीं शालिनी पांडे की यह डेब्यू फिल्म है

Jayeshbhai Jordaar Trailer: रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म जयेशभाई जोरदार के ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। 2-मिनट-57-सेकंड के लंबे ट्रेलर की शुरुआत बोमन ईरानी द्वारा एक विचित्र निर्णय पारित करने के साथ होती है कि गाँव की महिलाओं को साबुन का उपयोग बंद कर देना चाहिए क्योंकि सुगंध पुरुषों को आकर्षित करती है। 

बोमन ये फैसला उस एक लड़की के निवेदन के बाद करते हैं जिसमें वह कहती है कि लड़के शराब पीकर स्कूल के सामने लड़कियों को परेशान करते हैं लिहाजा वह दारू पर रोक लगा दें। सरपंच बने बोमन शराब की विक्री की जगह साबुन पर रोक लगाने का अजीब फरमान सुनाते हैं। 

फिल्म में रणवीर सिंह (जयेशभाई) एक सीधे-साधे गुजराती लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जो बोमन ईरानी के बेटे होते हैं। वहीं शालिनी पांडे ने रणवीर की पत्नी (मुद्रा) की भूमिका निभाई है। जयेश को पिता की हर बात पर सिर हिलाकर रजामंदी देनी होती है। उसे ही सरपंच की अगली विरासत संभालनी है और जयेशभाई के बाद उसके...? कहानी यहीं से शुरू होती है कि जयेशभाई के बाद सरपंच कौन बनेगा।

फिल्म में एक सामाजिक संदेश को दर्शाया गया है। बेटा (नानका) और बेटी (नानकी) में फर्क को बयां किया गया है। जयेश की एक बेटी है लेकिन समाज को एक लड़की का सरपंच बनना कहां स्वीकार होगा, फिर जयेशभाई और उसकी पत्नी पर बेटा पैदा करने का पारिवारिक जोर लाद दिया जाता है। उन्हें कुलदीपक चाहिए। लेकिन कहानी यहीं से रफ्तार पकड़ लेती है, जब सरपंच पिता को पता चलता है कि परिवार में फिर से नानकी आने वाली है।

मुद्रा के पेट में पल रही बच्ची को उसके ससुर (बोमन ईरानी) और सास (रत्ना पाठक शाह) चाहते हैं वह गर्भपात करा दे लेकिन जयेशभाई अपने अजन्मे बच्चे की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है। वह अपनी पत्नी और बेटी को साथ ले भाग जाता है। और फिर बोमन ईरानी की पूरी फौज उसे ढूंढने में लग जाती है। इन बातों से तंग आकर पत्नी जयेश से उसे छोड़ देने को कहती है जिसपर वह कहता है कि बेटी-बेटा के पैदा होने में पत्नी नहीं बल्कि मर्द जिम्मेदार होता है।

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बैंकरोल किए गए, जयेशभाई जोरदार में अर्जुन रेड्डी फेम शालिनी पांडे बॉलीवुड डेब्यू मूवीहै। फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है। इस फिल्म में कॉमेडी से साथ-साथ सोशल मैसेज भी दिया गया है। ये फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 

Web Title: Jayeshbhai Jordaar Trailer Ranveer Singh embarks on a quirky rollercoaster ride to save his unborn girl child

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे