श्रीदेवी के लिए बेटी जाह्नवी का भावुक खत, लिखा- मैंने और खुशी ने मां को खोया लेकिन पापा ने अपनी ‘जान’

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 3, 2018 02:16 PM2018-03-03T14:16:43+5:302018-03-03T15:43:04+5:30

मां के हमेशा के लिए जाने के बाद बेटी जाह्नवी ने भावुक करने वाला खत लिखा है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी मां के नाम यह खत लिखा है।

Janhvi Kapoor to Sridevi: You weren’t meant for this world. You were too good, too pure, too full of love | श्रीदेवी के लिए बेटी जाह्नवी का भावुक खत, लिखा- मैंने और खुशी ने मां को खोया लेकिन पापा ने अपनी ‘जान’

श्रीदेवी के लिए बेटी जाह्नवी का भावुक खत, लिखा- मैंने और खुशी ने मां को खोया लेकिन पापा ने अपनी ‘जान’

मुंबई, (3 मार्च): बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को निधन हो गया। श्रीदेवी के अचानक हुए निधन से हर कोई दुख में डूबा है। अभिनेत्री के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां भी पहुंची। ऐसे में मां के हमेशा के लिए जाने के बाद बेटी जाह्नवी ने भावुक करने वाला खत लिखा है।

सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी मां के नाम यह खत लिखा है। जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा है कि आज मैं जन्मदिन के मौके पर एक बात जानना चाहती हूं कि क्या आप सभी अपने माता-पिता से प्यार करते हैं, उन्हें आप हमेशा खुश रखें और अपने प्यार को उनको हाजिर करें, जो वो आपके लिए करते हैं। मैं अपनी मां की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करती हूं। 

आप लोगों ने मेरी मां के लिए जो प्यार और सपोर्ट दिखाया उसे यूं ही बरकरार रखें। मेरी मां जो सबसे ज्यादा प्यारा थे वो थे मेरे पापा। उन्होंने पापा के साथ बांटा और यह कभी खत्म न होने वाला है क्योंकि उनके जैसा इन दुनिया में कोई नहीं। इस बात से ज्यादा कुछ और अच्छा नहीं हो सकता जब दो लोग एक दूसरे के प्रति ईमानदार हो, कृपया इस बात का सम्मान करें क्योंकि जब कोई इसे बदनाम करने की कोशिश करता है तो दुख होता है।

 अपनी मां के प्यार को मैं और खुशी हमेशा याद रखेंगे। हम दोनों बहनों ने अपनी मां को खोया है लेकिन मेरे पापा ने अपनी जान को खो दिया है। अभिनेत्री से कहीं ज्यादा वह एक पत्नी और मां थीं। उन्होंने जिंदगी के हर किरदार को बखूबी निभाया। वह कभी भी ईष्या नहीं करती थीं और न ही नाराजगी जाहिर  करती थीं। वह अपने मुकाम को हासिल करने के लिए साहस भरती थीं। 

वह हमेशा से ही ताकत, गौरव और इनोसेंस के साथ खड़ी रहीं। आप सभी ने पिछले कुछ दिनों में जो प्यार और दिया उसके लिए आप सभी का दिल से शुक्रिया। यह ही है जो हमें ताकत और उम्मीद देता है।

Web Title: Janhvi Kapoor to Sridevi: You weren’t meant for this world. You were too good, too pure, too full of love

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे