दुखद : मनोरंजन जगत के एक सितारे ने कहा अलविदा, एक्टर जगेश मुकाती का हुआ निधन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 11, 2020 10:43 IST2020-06-11T10:24:11+5:302020-06-11T10:43:07+5:30
Jagesh Mukati Passes Away: अमिता का अमित और श्री गणेश जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके टीवी एक्टर जगेश मुकाती ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 3-4 दिन से अस्पताल में भर्ती थे।

एक्चर जागेश का हुआ निधन (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
हिन्दी सिनेमा के लिए ये काफी बुरा वक्त चल रहा है। एक के बाद एक सितारा अपने चाहने वालों को छोड़कर जा रहा है। अब टीवी एक्टर जगेश मुकाती ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर का निधन 10 जून को हो गया है। जगेश टीवी शो 'अमिता का अमित', 'श्री गणेश' के साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। खबरों के मुताबिक, वो पिछले तीन-चार दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
एक्टर को सांस लेने में दिक्कत थी, जिसके चलते उनका इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन से सिनेमा और टीवी जगत में एक बार फिर से शोक की लहर है।
एक्टर का निधन 10 जून को हुआ जिसके बाद परिवार ने अंतिम संस्कार भी कर दिया है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की अंबिका रंजनकर (Ambika Ranjankar ) ने टीवी एक्टर जागेश मुकाती के निधन पर शोक जताया और इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा. अंबिका, जगेश के साथ काम कर चुकी हैं. अंबिका ने लिखा- 'दयालु, सहायक और भयानक भावनाएं... जल्द ही चले गए... आपकी आत्मा को सद्गति प्राप्त हो, ऊं शांति. प्रिय मित्र जागेश तुम हमेशा यादों में रहोगे'।
बता दें कि साल 2020 सिनेमा के लिए बेहद बुरा रहा है। कोरोना की मार झेल रहे प्रशंसकों ने अपने चहेते सितारों को खोया है। पहले इरफान खान, ऋषि कपूर, संगीतकार वाजिद खान, प्रीता मेहता, मनमीत ग्रेवाल, चिरंजीव सर्जा, गीतकार योगेश गौड़, गीतकार अनवर सागर, बासु चटर्जी ने दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।