जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका, अभिनेत्री की बढ़ी मुश्किलें

By वैशाली कुमारी | Published: December 5, 2021 09:53 PM2021-12-05T21:53:34+5:302021-12-05T21:55:23+5:30

जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बतादें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री को  मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया है। जैकलीन के खिलाफ दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय में मामला दर्ज है, वहीं सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन का नाम सामने आया है।

Jacqueline Fernandez stopped at Mumbai airport by ED, actress faces trouble | जैकलीन फर्नांडिस को ईडी ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोका, अभिनेत्री की बढ़ी मुश्किलें

जैकलीन फर्नांडिस

Highlights सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने जैकलीन फर्नांडिस को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा तक के महंगे तोहफे भेजे थेअदालत ने 23 दिसंबर की तारीख मामले पर अगली सुनवाई के लिए तय की है

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। बतादें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री को  मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया है। जैकलीन के खिलाफ दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय में मामला दर्ज है, वहीं सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन का नाम सामने आया है। बतादें कि 200 करोड़ रुपये के एक्सटॉर्शन केस में ईडी ने जैकलीन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है, जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया। 

खबरों कि माने तो  जैकलीन फर्नांडिस देश के बाहर एक शो के लिए जा रही थीं। हालांकि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है।  वहीं ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने जैकलीन फर्नांडिस को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा तक के महंगे तोहफे भेजे थे। बतादें कि ईडी ने अपनी पहली चार्जशीट में सुकेश चंद्रशेखर को 200 करोड़ रुपये के एक्सटॉर्शन मामले में मुख्य आरोपी बताया था। जैकलीन फर्नांडिस के अलावा डांसर नोरा फतेही का नाम भी चार्जशीट में शामिल है। सुकेश ने यह भी कबुला है कि उसने नोरा को भी एक शानदार व मंहगी कार गिफ्ट कि थी।

बतादें कि इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी, अभिनेत्री लीना मारिया पॉल और छह अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर शनिवार को संज्ञान लिया था। एडिशनल सेशन जज प्रवीण सिंह ने अंतिम रिपोर्ट पर नोटिस लिया और ईडी को मामले में सभी आरोपियों को इसकी कॉपी देने का निर्देश दिया। चार्जशीट चंद्रशेखर, पॉल और दीपक रमनानी, प्रदीप रमनानी, कमलेश कोठारी और अवतार सिंह कोचर समेत अन्य लोगों के खिलाफ दाखिल किया गया है। अदालत के सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट करीब 7,000 पन्नों की है। वहीं इस मामले से जुड़े सभी आरोपी अभी हिरासत में हैं। अदालत ने 23 दिसंबर की तारीख मामले पर अगली सुनवाई के लिए तय की है।

Web Title: Jacqueline Fernandez stopped at Mumbai airport by ED, actress faces trouble

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे