सलमान की 'राधे' में इस एक्ट्रेस का होगा आइटम डांस, नाम जानकर उछल पड़ेंगे फैंस
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 6, 2020 09:22 IST2020-06-06T09:22:18+5:302020-06-06T09:22:18+5:30
सुपरस्टार सलमान खान की धमाकेदार फिल्म राधे काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्म ईद 2020 के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन था इसलिए फिल्म रिलीज नहीं हो पाई

सलमान री फिल्म में डांस करेंगी जैकलीन (फाइल फोटो)
सुपरस्टार सलमान खान की गुड बुक में शामिल अभिनेत्रियों में श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीस भी एक हैं. जैकलीन लॉकडाउन के बाद से सलमान के साथ उनके पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर रह रही हैं. हाल ही में दोनों 'तेरे बिना' गाने में साथ नजर आए थे.
अब खबर आ रही है कि सलमान की अगली फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में जैकलीन आइटम नंबर पेश कर सकती हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक 'राधे' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. यह ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया.
'तेरे बिना' में सलमान के साथ जैकलीन की धमाकेदार केमिस्ट्री को देखते हुए 'राधे' के निर्माता अब इसमें जैकलीन का आइटम नंबर फिट करने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.