जैकलिन फर्नांडीस ने दशहरे के मौके पर स्टाफ मेंबर को गिफ्ट की कार, देखें तस्वीर
By स्वाति सिंह | Updated: October 26, 2020 21:34 IST2020-10-26T21:34:13+5:302020-10-26T21:34:13+5:30
कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, इन तस्वीरों में उन्हें सेट पर पूजा करते हुए देखा जा सकता है क्योंकि कार को बतौर एक सरप्राइज सेट पर डिलीवर किया गया था।

जैकलीन ने बैक टू बैक घोषणाएं की हैं जिसमें 'किक 2' के बाद रणवीर सिंह के साथ उनकी सबसे हालिया घोषणा 'सरकस' शामिल है।
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने दशहरा के शुभ अवसर पर अपने एक स्टाफ मेंबर को गिफ्ट में कार दी है। बताया जा रहा है कि जैकलीन के स्टाफ का ये मेंबर उनके साथ तब से है जब से एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'दशहरे के शुभ अवसर पर, जैकलिन ने अपने स्टाफ के एक सदस्य को सरप्राइज दिया जो बॉलीवुड में डेब्यू के बाद से उनके साथ हैं। अभिनेत्री ने उन्हें एक कार गिफ्ट की है, लेकिन वह खुद यह नहीं जानती थी कि कार की डिलीवरी कब होगी इसलिए जैकलीन एक ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में दिखाई दे रही हैं क्योंकि वह उस वक्त अपनी फिल्म के सेट पर थीं। इससे पहले, जैकलीन ने अपने मेकअप आर्टिस्ट को भी एक कार गिफ्ट की थी और वह सभी के प्रति दयालु और प्यार करने के लिए जानी जाती हैं।'
कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, इन तस्वीरों में उन्हें सेट पर पूजा करते हुए देखा जा सकता है क्योंकि कार को बतौर एक सरप्राइज सेट पर डिलीवर किया गया था। बता दें कि जैकलीन ने बैक टू बैक घोषणाएं की हैं जिसमें 'किक 2' के बाद रणवीर सिंह के साथ उनकी सबसे हालिया घोषणा 'सरकस' शामिल है। इसके साथ ही अमांडा सेर्नी के साथ उनके पॉडकास्ट 'फील्स गुड' को लाखों लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है।
