'द सूटेबल बॉय' में तब्बू के साथ किसिंग सीन पर ईशान खट्टर का रिएक्शन आया सामने, कह डाली ये बड़ी बात

By अमित कुमार | Published: August 4, 2020 03:53 PM2020-08-04T15:53:10+5:302020-08-04T15:53:10+5:30

'द सूटेबल बॉय' के ट्रेलर में तब्बू और ईशान के साथ देखा जा रहा है। यही नहीं, हर जगह दोनों की केमिस्ट्री की काफी तारीफ हो रही है।

Ishan Khatter shares a story kiss with Tabu in A Suitable Boy teaser | 'द सूटेबल बॉय' में तब्बू के साथ किसिंग सीन पर ईशान खट्टर का रिएक्शन आया सामने, कह डाली ये बड़ी बात

खट्टर के लिए आसान नहीं था मान का किरदार निभाना। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsट्रेलर में ईशान अपने से उम्र में 24 साल बड़ी तब्बू को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।नायर को समीक्षकों द्वारा प्रशंसित "सलाम बॉम्बे", "मॉनसून वेडिंग" और "द नेमसेक" जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। "धड़क" के अभिनेता और शाहिद कपूर के छोटे भाई ने कहा कि मान का किरदार निभाना उनके करियर की महत्त्वपूर्ण बात है।

ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और तब्बू (Tabu) स्टारर टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। विक्रम सेठ की फेमस किताब अ सूटेबल बॉय की कहानी पर आधारित इस सीरीज को मीरा नायर ने डायरेक्ट किया है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर के काफी चर्चे हो रहे हैं। दरअसल, ट्रेलर में ईशान अपने से उम्र में 24 साल बड़ी तब्बू को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

टीवी सीरीज में मान कपूर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ईशान खट्टर का कहना है कि तब्बू के सईदा बाई के किरदार के साथ उनके किरदार का एक असहज रोमांस है, लेकिन इसे बहुत ही सुंदर और स्तरीय ढंग से दिखाया गया है। खट्टर, नायर द्वारा निर्देशित छह-भाग के बीबीसी की सीरीज के साथ टेलीविजन पर पदार्पण कर रहे हैं। नायर को समीक्षकों द्वारा प्रशंसित "सलाम बॉम्बे", "मॉनसून वेडिंग" और "द नेमसेक" जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। 

नेता के बेटे का किरदार निभा रहे हैं ईशान खट्टर

सीरीज में, खट्टर ने एक नेता के बेटे का किरदार निभाया है। खटर ने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह आज के समय में भी एक असहज संबंध है। कहानी में, एक अनुचित रोमांस की बात है। वह एक मुस्लिम वेश्या है, वह एक हिंदू परिवार के एक मंत्री का बेटा है और लगभग उसकी आधी उम्र का है। इसे मान के सामाजिक स्तर से बहुत नीचे देखा गया। (लेकिन) यह एक बहुत ही सुंदर रिश्ता है।’’

खट्टर के लिए आसान नहीं था मान का किरदार निभाना 

फिल्म में ये कहानी साल 1951 के भारत की है। छह हिस्सों में बंटी ये कहानी लता मेहरा और मान कपूर के परिवार के बारे में बताती है।"धड़क" के अभिनेता और शाहिद कपूर के छोटे भाई ने कहा कि मान का किरदार निभाना उनके करियर की महत्त्वपूर्ण बात है। खट्टर ने कहा कि जब उन्होंने शो की शूटिंग शुरू की, तो उन्होंने अपने चरित्र को समझने के लिए उपन्यास के कुछ अंश पढ़े। (भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Ishan Khatter shares a story kiss with Tabu in A Suitable Boy teaser

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे