ईशा कोप्पिकर का बड़ा दावा, बहुत सी एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के चलते बनाई है टॉप पर जगह

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 3, 2020 03:19 PM2020-10-03T15:19:49+5:302020-10-03T15:19:49+5:30

ईशा कोप्पिकर ने कहा बेशक यह भी होता है लेकिन फिर यह निर्भर करता है कि आप क्या चाहते हैं।

isha-koppikar-on-casting-couch-actress-claim | ईशा कोप्पिकर का बड़ा दावा, बहुत सी एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के चलते बनाई है टॉप पर जगह

ईशा कोप्पिकर का बड़ा दावा, बहुत सी एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के चलते बनाई है टॉप पर जगह

Highlights फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर काफी समय से पर्दे से गायब हैं।हाल ही में ईशा ने कई अहम मुद्दों पर बात की है।


 फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर काफी समय से पर्दे से गायब हैं।हाल ही में ईशा ने कई अहम मुद्दों पर बात की है। ईशा का मानना बै कि भाई-भतीजावाद, पक्षपात और समूहवाद जैसी प्रथाएं केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी मौजूद हैं। ईशा कोप्पिकर का कहना है कि अंत में केवल कड़ी मेहनत ही है, जो मायने रखती है। ईशा ने कॉस्टिंग काउच पर भी कई तरह के खुलासे किए हैं।

ईशा का कहना है कि  भाई-भतीजावाद कहें या पक्षपात, लेकिन बाहरी लोगों के लिए जगह नहीं है लेकिन कई ऐसे स्टार किड्स आए और बहुत कुछ नहीं कर पाए। रे जैसे बाहरी लोगों के लिए हर चौराहे पर एक परीक्षा होती है मेहनत के बाद भी विकल्प नहीं होते हैं।। मा

कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए ईशा कोप्पिकर ने कहा, 'बेशक यह भी होता है लेकिन फिर यह निर्भर करता है कि आप क्या चाहते हैं। आपको कास्टिंग काउच के सहारे काम करना हैं, तो करो, बहुत सी हीरोइनों ने किया है और टॉप मुकाम पर भी पहुंची हैं लेकिन अगर आप नहीं चाहते हैं, तो ऐसा न करें। आपके पास हमेशा एक विकल्प होता है। मैं रात को अच्छी नींद पसंद करती हूं।'

ड्रग्स पर बात करते हुए ईशा ने कहा है कि उनको लगता है कि इस पर टिप्पणी करने के लिए उनके पास कोई 'अधिकार' नहीं है।इससे किसी की भावनाओं को चोट लग सकती है। लेकिन एक आदमी अपनी कंपनी के लिए जाना जाता है, जिसे वह रखता है। मैं अपने बारे में बात कर सकती हूं। मैंने ऐसी किसी भी चीज़ का सामना नहीं किया है और न ही मैंने ऐसा कोई काम किया है, जो मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाए लेकिन हां, मुझे लगता है कि यह ड्रग माफिया एक ऐसी चीज है जिस पर अंकुश लगाने की जरूरत है, क्योंकि यह युवाओं को तबाह कर रहा है। न्यायपालिका को कार्रवाई करनी चाहिए।'

ईशा का करियर

ईशा ने हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु, तमिल, मराठी और कन्नड़ फिल्मो में भी अभिनय किया था। ईशा ने एक मॉडल के रूप में अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत की थी। बाद में उन्हें फिल्मो की दुनिया में देखा जाने लगा था और इसके बाद उन्होंने राजनीति में भाग लेने का फैसला लिया था।

ईशा ने साल 1998 से अपने अभिनय को फिल्मो में दर्शन शुरू किया था। उनकी फिल्म तेलुगु फिल्म थी, जिसका नाम ‘चंद्रलेखा’ था। इस फिल्म ने निर्देशक ‘कृष्णा वामसी’ थे और फिल्म में ईशा के साथ अभिनेता ‘नागार्जुन’ ने अभिनय किया था। 

साल 2000 में ईशा कोप्पिकर ने अपना डेब्यू हिंदी फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘खालिद मोहम्मद’ द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘फ़िज़ा’ थी। इस फिल्म में उन्होंने ‘गीतांजलि’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में मुख्य किरदारों को ह्रितिक रोशन, करिश्मा कपूर और जया बच्चन ने निभाया था। इसके बाद ईशा को दूसरी बार फिल्म ‘राहुल’ में एक आइटम गाने पर नाचते हुए देखा गया था। इन दोनों फिल्मो में थोड़ा बहुत अभिनय करने के बाद ईशा को साल 2001 में हिंदी फिल्म ‘प्यार, इश्क़ और मोहब्बत’ में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘राजीव राय’ थे।

Web Title: isha-koppikar-on-casting-couch-actress-claim

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे