इरफान खान की फिल्म 'हासिल' के 17 साल पूरे, डायरेक्टर तिग्मांशू धूलिया ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

By प्रिया कुमारी | Updated: May 17, 2020 14:06 IST2020-05-17T14:06:43+5:302020-05-17T14:06:43+5:30

इरफान खान ने 17 साल पहले डायरेक्टर तिग्मांशू धूलिया की फिल्म हासिल में काम किया था। उस फिल्म को याद करके तिग्मांशू ने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Irrfan Khan film Haasil completes 17 years of filming, director Taganshu Dhulia shares an emotional post on twitter | इरफान खान की फिल्म 'हासिल' के 17 साल पूरे, डायरेक्टर तिग्मांशू धूलिया ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

इरफान खान की फिल्म हासिल के 17 साल पूरे (Photo-social media)

Highlightsइरफान खान की फिल्म हासिल के आज 17 साल पूरे हो चुके हैं। ये फिल्म इरफान खान ने 17 साल पहले डायरेक्टर तिग्मांशू धूलिया के साथ किया था।

एक्टर इरफान खान भले ही हमारे बीच न हो लेकिन आज वो सबके दिलों में जिंदा हैं। उनकी खूबसूरत यादें आज भी इरफान के होने का अहसास दिलाती हैं। उनकी फिल्मों की तारीफ जितनी की जाए कम हैं, इरफान की अच्छी फिल्मों में से एक है हासिल जिसे आज 17 साल पूरे हो चुके हैं। ये फिल्म इरफान खान ने 17 साल पहले डायरेक्टर तिग्मांशू धूलिया के साथ किया था। उस फिल्म को याद करके तिग्मांशू ने ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

तिग्मांशू ने लिखा है कि फिल्म हासिल को 17 साल पूरे हो चुके हैं, हमारी दोस्ती को भी 34 साल पूरे हो चुके हैं और ये कभी खत्म नहीं होगी, तुम मेरा हमेशा मार्ग दर्शन करते रहोगे। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद  किया जा रहा है, फैन्स इस पोस्ट पर तरह-तरह के प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। तिग्मांशु और इरफान की दोस्ती काफी गहरी हैं दोनों बहुत ही दोस्त थे। दोनों ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं चाहे वह पान सिंह तोमर हो या हासिल, फिल्में आज बहुत पसंद की जाती है। 

मालूम हो लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे इरफान खान का निधन हो गया। जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई। इरफान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। पिता और बेटी की इमोशनल कहानी को लोगों ने बेहद पसंद किया। 
 

Web Title: Irrfan Khan film Haasil completes 17 years of filming, director Taganshu Dhulia shares an emotional post on twitter

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे