टीवी पर रोई सबा कमर, 'पाकिस्तानी होने के चलते हमारे कपड़े उतरवाएं जाते हैं, पर क्या ऐसा उन्हीं के साथ हुआ?

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 18, 2018 17:32 IST2018-01-18T16:56:54+5:302018-01-18T17:32:06+5:30

सिर्फ पाकिस्तानियों के साथ ही नहीं बल्कि भारतीय सितारों के भी विदेशी एयरपोर्ट पर कपड़ उतरवाए गए हैं।

Irrfan Khan costar Saba qamar reveals compatriots feel humiliated in international airport, also Indian detained | टीवी पर रोई सबा कमर, 'पाकिस्तानी होने के चलते हमारे कपड़े उतरवाएं जाते हैं, पर क्या ऐसा उन्हीं के साथ हुआ?

टीवी पर रोई सबा कमर, 'पाकिस्तानी होने के चलते हमारे कपड़े उतरवाएं जाते हैं, पर क्या ऐसा उन्हीं के साथ हुआ?

बॉलीवुड में इरफान खान के साथ 'हिंदी मीडियम' फिल्म से डेब्‍यू करने वाली पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस सबा कमर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सबा ने अपने पाकिस्तानी होने का दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा है कि ये पाक सरजमीं है, जिसके हम नारे लगाते हैं कि पाकिस्तान जिंदाबाद। हम जब बाहर जाते हैं, जिस तरह हमारी चेकिंग होती है, मैं आपको बता नहीं सकती। मुझे बहुत दुखद लगता है, जब एक-एक करके हमारे कपड़े उतरवा लिए जाते हैं।' ये बताते हुए समा रोने भी लगी थीं। सबा ने यह इंटरव्यू पाकिस्तानी टीवी चैनल APlus को दिया है।


उन्होंने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा, 'मुझे याद है कि एक बार मैं किसी फिल्म की शूटिंग के लिए जॉर्जिया गई थी। वहां मेरे इंडियन क्रू मेंबर्स निकल गए और बस मैं रुक गई। मेरा जो पासपोर्ट था उसने मुझे रोक लिया, मैं पाकिस्तान से हूं। मेरी पूरी जांच हुई, मेरा इंटरव्यू हुआ... फिर मुझे जाने दिया गया। उस दिन मुझे एहसास हुआ कि ये इज्जत है हमारी, ये पोजिशन है हमारी...कहां स्टैंड करते हैं हम?' 

वीडियो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस बार-बार इस बात पर जोर दे रही हैं कि ऐसा उनके साथ पाकिस्तानी होने के चलते हुया। लेकिन भारतीय हस्तियों को भी विदेशी एयरपोर्ट पर अपमानित होना पड़ा है।

1- अमेरिका में एयरपोर्ट पर 2008  में और न्यूयॉर्क एयरपोर् पर 2009 में एक्टर  इरफान खान के साथ काफी बुरा बर्ताव किया गया था। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके पासपोर्ट में खान लिखा था। 

2- नील नितिन मुकेश को भी न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर 2009 में ज्यादा गोरे होने की वजह से रोक लिया गया था। नील नितिन ने बताया था कि मुझे इसलिए रोक लिया गया था क्योंकि एक भारतीय होकर मैं इतना गोरा कैसा हो सकता हूं।

3-  शाहरुख खान को तो कई बार अमेरिका और न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर चेकिंग के लिए ज्यादा देर तक रोका गया है। 

इतना ही नहीं इसके अलावा वारिस अहलूवालिया, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, कांग्रेस नेता प्रफुल पटेल जैसे नामी हस्तियों को भी एयरपोर्ट स्टाफ का बूरा बर्ताव झेलना पड़ा है।

Web Title: Irrfan Khan costar Saba qamar reveals compatriots feel humiliated in international airport, also Indian detained

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे