गुरु रंधावा के गाने पर थिरके इरफान-कृति, 'ब्लैकमेल' का गाना 'पटोला' हुआ रिलीज
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 5, 2018 14:48 IST2018-03-05T13:54:05+5:302018-03-05T14:48:00+5:30
अपने अभिनय के दम पर फैंस को दीवाना करने वाले अभिनेता इरफान खान की एक और फिल्म पर्दे पर आने को तैयार है। इरफान खान जल्द ही सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ब्लैकमेल में नजर आने वाले है।

गुरु रंधावा के गाने पर थिरके इरफान-कृति, 'ब्लैकमेल' का गाना 'पटोला' हुआ रिलीज
मुंबई, (5 मार्च): अपने अभिनय के दम पर फैंस को दीवाना करने वाले अभिनेता इरफान खान की एक और फिल्म पर्दे पर आने को तैयार है। इरफान खान जल्द ही सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ब्लैकमेल में नजर आने वाले है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसमें उनको जमकर वाहवाही मिली थी।
ऐसे में ऐसे में अब फिल्म का गाना आज रिलीज किया गया है। अभिनेता इरफान खान और कृति कुल्हारी स्टारर फिल्म ब्लैकमेल के इस गाने को गुरु रंधवा की आवाज में सजाया गया है। इस गाने के बोल है पटोला, जिसने आते ही धमाल मचा दिया है। ये गाना आपने पहले ही सुना होगा लेकिन इस कॉम्बिनेशन के साथ सुनने में और ज्यादा मजा फैंस को आएगा।
वहीं, गाने में इरफान खान एक्ट्रेस कृति कुल्हारी के साथ शादी करते नजर आ रहे हैं। इरफान खान की ये फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होगी। खास बात ये है कि इसी दिन जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ भी रिलीज हो रही है। ऐसे में देखना होगा कि फैंस का दिल परमाणु जीतती है या फिर ब्लैकमेल।