इरफान खान की फिल्म कारवां का पोस्टर रिलीज, 11 अगस्त को पर्दे पर करेगी धमाल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 14, 2018 19:35 IST2018-05-14T19:34:37+5:302018-05-14T19:35:01+5:30
बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से फैंस के दिलों पर राज करने वाले इरफान खान एक बार बार फिर से फैंस के दिलों पर राज करने वाले हैं।

इरफान खान की फिल्म कारवां का पोस्टर रिलीज, 11 अगस्त को पर्दे पर करेगी धमाल
मुंबई, 14 अप्रैल: बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय से फैंस के दिलों पर राज करने वाले इरफान खान एक बार बार फिर से फैंस के दिलों पर राज करने वाले हैं।
ऐसे में उनकी आगामी फिल्म का पोस्टर आज रिलीज किया गया है। इरफान की आगामी फिल्म कारवां का पोस्टर आज रिलीज किया गया है। पोस्टर में उनके साथ साउथ का अभिनेता भी नजर आ रहा है।
खास बात ये है कि वह पोस्टर में एक नारियल पकड़े बेहद संजीदे लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर अभी को ई खास जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन ये साफ हो गया है कि ये फिल्म 11 अगस्त तो पर्दे पर आएगी। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक बार फिर से उत्सुकता बढ गई है।
वहीं इरफान इन दिनों बिमारी के चलते विदेश में इलाज करा रहे हैं। जिस कारण से दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली उनकी फिल्म भी रुकी हुई है। इरफान की अंतिम फिल्म ब्लैकमेल थी।
