India's Got Latent row: राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए रणवीर इलाहाबादिया-अपूर्वा मखीजा, जानें क्या है विवाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 6, 2025 14:36 IST2025-03-06T14:34:43+5:302025-03-06T14:36:11+5:30

India's Got Latent row: आयोग ने शो में इलाहाबादिया, मखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था।

India's Got Latent row Ranveer Allahabadia-Apoorva Makhija appeared before National Commission for Women record statements NCW | India's Got Latent row: राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए रणवीर इलाहाबादिया-अपूर्वा मखीजा, जानें क्या है विवाद

file photo

Highlights कमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल के समक्ष पेश हुए।इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं। ‘दिमाग गंदा’ है जो समाज को शर्मसार करता है।

India's Got Latent row: कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों के सिलसिले में रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखीजा बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश हुए। सूत्रों ने बताया कि शो के निर्माता सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी तथा कमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल के समक्ष पेश हुए। आयोग ने शो में इलाहाबादिया, मखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी द्वारा की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था।

उन्हें तथा पुजारी और बोथरा को तलब किया था। रैना के शो में माता-पिता और यौन संबंधों पर टिप्पणी करने के लिए इलाहाबादिया के खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज कराई गई हैं। हालांकि उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। न्यायालय ने साथ ही टिप्पणियों को ‘‘अश्लील’’ करार देते हुए कहा कि उनका ‘‘ दिमाग गंदा’’ है जो समाज को शर्मसार करता है।

Web Title: India's Got Latent row Ranveer Allahabadia-Apoorva Makhija appeared before National Commission for Women record statements NCW

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे