स्टैंडअप कॉमेडियन की स्टेज पर ही हुई मौत, लोगों को लगा कर रहे हैं कॉमेडी
By मेघना वर्मा | Updated: July 21, 2019 15:11 IST2019-07-21T15:11:23+5:302019-07-21T15:11:23+5:30
मंजूनाथ नायडू का जन्म अबू धाबी में हुआ था। इस हादसे में बताते हुए उनके दोस्त और कॉमेडियन मिकदाद ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि शो में उनका नंबर आखिरी था।

स्टैंडअप कॉमेडियन की स्टेज पर ही हुई मौत, लोगों को लगा कर रहे हैं कॉमेडी
भारतीय मूल के स्टैडअप कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू की अचानक मौत होने से फैंस सदमे में हैं। दरअसल दुबई में एक स्टैडअप कॉमेडी शो करते हुए उनकी स्टेज पर ही अचानक मौत हो गई। पहले लोगों को लगा कि वो कॉमेडी ही कर रहे हैं। इसके थोड़ी देर बाद वहां हलचल मच गई।
खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक इस खबर है कि भीड़ के सामने परफॉर्मेंस करने के तानव उनको स्टेज पर हार्ड अटैक आ गया और वो तुरंत ही मंच पर गिर पड़े उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें बेचैनी की शिकायत की थी और बगल रखी बेंच पर बैठ भी गए। मगर अचानक ही बेंच से गिरे। लोगों को लगा ये उनके एक्ट का हिस्सा है।
मंजूनाथ नायडू का जन्म अबू धाबी में हुआ था। इस हादसे में बताते हुए उनके दोस्त और कॉमेडियन मिकदाद ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि शो में उनका नंबर आखिरी था। वह मंच पर गए और लोगों को हंसाने लगे। इसके बाद वो बताने लगे कि तनाव से कैसे बचें और अचानक ही वो मंच पर गिर पड़े।
इस खबर से मंजूनाथ के फैंस और उनके जानने वाले सभी अच्मभे में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो स्टेज पर उनके अचानक से गिर जाने के बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। मगर वहां डॉक्टर्स भी उन्हें बचा नहीं पाए।