भारतवंशी परिवार ने न्यू जर्सी स्थित घर में अमिताभ बच्चन की लगाई प्रतिमा, 600 लोगों के बीच किया अनावरण, स्टैच्यू की कीमत जान हो जाएंगे हैरान

By भाषा | Published: August 29, 2022 09:30 AM2022-08-29T09:30:35+5:302022-08-29T09:54:24+5:30

तस्वीर लगानेवाले गोपी सेठ ने कहा, सबसे बड़ी बात जो मुझे उनके बारे में प्रेरित करती है, वह न केवल उसकी रील लाइफ है, बल्कि वास्तविक जीवन भी है...

Indian ancestry family installs Amitabh Bachchan's statue at New Jersey home | भारतवंशी परिवार ने न्यू जर्सी स्थित घर में अमिताभ बच्चन की लगाई प्रतिमा, 600 लोगों के बीच किया अनावरण, स्टैच्यू की कीमत जान हो जाएंगे हैरान

भारतवंशी परिवार ने न्यू जर्सी स्थित घर में अमिताभ बच्चन की लगाई प्रतिमा, 600 लोगों के बीच किया अनावरण, स्टैच्यू की कीमत जान हो जाएंगे हैरान

Highlights एडिसन में रिंकू और गोपी सेठ के घर पर प्रतिमा का अनावरण प्रख्यात नेता अल्बर्ट जसानी ने किया था। परिवार के मुखिया गोपी सेठ ने कहा कि वह मेरे और मेरी पत्नी के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं।सेठ ने कहा कि वह 1991 में न्यू जर्सी में नवरात्रि समारोह के दौरान पहली बार ‘अपने भगवान’ से मिले थे।

वाशिंगटनः भारतवंशी परिवार ने न्यू जर्सी के एडिसन शहर में अपने घर पर अभिनेता अमिताभ बच्चन की आदमकद प्रतिमा स्थापित की है। एडिसन में रिंकू और गोपी सेठ के घर पर प्रतिमा का औपचारिक रूप से समुदाय के प्रख्यात नेता अल्बर्ट जसानी ने अनावरण किया था। इस दौरान रिंकू और गोपी सेठ के घर के बाहर लगभग 600 लोग इकट्ठा हुए। बड़ी संख्या में भारतवंशी अमेरिकी नागरिकों की आबादी के कारण एडिसन को अक्सर ‘लिटिल इंडिया’ कहा जाता है। प्रतिमा को एक बड़े कांच के बक्से के अंदर रखा गया है। समारोह के दौरान लोगों ने पटाखे फोड़े और नृत्य किया।

इंटरनेट सुरक्षा इंजीनियर गोपी सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह मेरे और मेरी पत्नी के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं।’’ सेठ ने कहा, ‘‘सबसे बड़ी बात जो मुझे उनके बारे में प्रेरित करती है, वह न केवल उसकी रील लाइफ है, बल्कि वास्तविक जीवन भी है... वह लोगों के बीच कैसे पेश आते हैं, कैसे बातचीत करते हैं... आप सब कुछ उनके बारे में जानते हैं। वह जमीन से जुड़े हुए हैं। वह अपने प्रशंसकों का ध्यान रखते हैं। वह अन्य अभिनेताओं की तरह नहीं हैं। इसलिए मैंने सोचा कि मेरे घर के बाहर उनकी प्रतिमा होनी चाहिए।’

 1990 में पूर्वी गुजरात के दाहोद से अमेरिका पहुंचे सेठ पिछले तीन दशकों से ‘‘बिग बी एक्सटेंडेड फैमिली’’ की वेबसाइट चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट दुनिया भर में अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों का भंडार है। डेटाबेस को 79 वर्षीय बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ साझा किया गया है। सेठ के मुताबिक, बच्चन प्रतिमा के बारे में जानते हैं। सेठ ने कहा कि अभिनेता ने उनसे कहा कि वह इस तरह के सम्मान के लायक नहीं हैं।

प्रतिमा में बच्चन को ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ स्टाइल में बैठे दिखाया गया है, विशेष रूप से राजस्थान में डिजाइन और निर्माण के बाद फिर इसे अमेरिका भेजा गया था। सेठ ने कहा कि पूरे कार्य में 75,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 60 लाख रुपये) से अधिक की लागत आई। सेठ ने कहा कि वह 1991 में न्यू जर्सी में नवरात्रि समारोह के दौरान पहली बार ‘‘अपने भगवान’’ से मिले थे, तब से वह अभिनेता के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बच्चन साहब अपने प्रशंसकों और समर्थकों को अपना विस्तृत परिवार कहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में एक प्रतिमा स्थापित करने में बहुत सारी चुनौतियां होती हैं और यह काफी कठिन था।’’ 

(ललित के. झा)

Web Title: Indian ancestry family installs Amitabh Bachchan's statue at New Jersey home

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे