भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फ्रांस 'कंट्री इन फोकस' देश होगा, पहली बार बिहार लगाएगा मंडप

By अनिल शर्मा | Published: November 7, 2022 09:12 AM2022-11-07T09:12:17+5:302022-11-07T09:23:15+5:30

गोवा में होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई)-2022 में बिहार अपना खुद का मंडप (पवेलियन) लगाएगा, जिसका मकसद घरेलू व विदेशी फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करना और राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना है।

iffi International Film Festival of India 53 France will be the country in focus Bihar set up a pavilion | भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फ्रांस 'कंट्री इन फोकस' देश होगा, पहली बार बिहार लगाएगा मंडप

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फ्रांस 'कंट्री इन फोकस' देश होगा, पहली बार बिहार लगाएगा मंडप

Highlightsभारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 53वां संस्करण 21 नवंबर से शुरू होगा जिसका समापन 28 नवंबर 2022 को होगा।आईएफएफआई 53 में फ्रांस के 8 समकालीन फिल्मों का प्रदर्शन होगा।

नई दिल्लीः भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( IFFI))के 53वें संस्करण में फ्रांस  'कंट्री इन फोकस' देश होगा। फ्रेंच सिनेमा की विविधता और क्षमता का प्रतिनिधित्व करने के लिए फ्रांस से 8 समकालीन फिल्मों का संकलन चुना गया है। इनमें अदर पीपल्स चिल्ड्रेन (2022), द क्रॉसिंग (2021), बेल ऐन्ड सेबेस्टियनः द नोंवेल्ले जेनरेशन (2022), बिटवीन टूः वर्ल्ड (2021), द वेलवेट क्वीन (2021), सिक्सटीन (2022),  द वैनिश्ड प्रेसिडेंट (2022), द ग्रीन परफ्यूम (2022) शामिल हैं।

केंद्र सरकार के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'कंट्री इन फोकस' सेगमेंट का आयोजन भारत में फ्रांस के दूतावास और इंस्टिट्यूट फ्रांसिस के सहयोग से किया गया है। आईएफएफआई 53 के मंच पर फ्रेंच सिनेमा का सौंदर्य और काव्य प्रतिनिधियों को मंत्रमुग्ध करेगा ! गौरतलब है कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 53वां संस्करण 21 से 28 नवंबर, 2022 तक गोवा के आईनॉक्स में शुरू होगा।

 अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मंडप लगाएगा बिहार

गोवा में होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई)-2022 में बिहार अपना खुद का मंडप (पवेलियन) लगाएगा, जिसका मकसद घरेलू व विदेशी फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करना और राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना है। बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड (बीएसएफडीएफसी) की प्रबंध निदेशक और कला एवं संस्कृति विभाग की सचिव बंदना प्रियाशी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार होगा, जब आईएफएफआई में बिहार का अपना पवेलियन होगा। हमारा मकसद राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना है। प्रियाशी ने कहा, “हम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं के साथ चर्चा करेंगे और विभिन्न स्थलों को बढ़ावा देंगे। बिहार की संस्कृति और विरासत का प्रदर्शन करेंगे। राज्य में फिल्म बुनियादी ढांचे में निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगे।”

Web Title: iffi International Film Festival of India 53 France will be the country in focus Bihar set up a pavilion

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे