I For India के जरिए कोरोना की जंग में एक साथ उतरे दिग्गज कलाकारों ने दी प्रस्तुति, कॉन्सर्ट के जरिए जुटाए इतने करोड़ रुपये

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 4, 2020 09:48 IST2020-05-04T09:14:59+5:302020-05-04T09:48:03+5:30

फेसबुक पर महज चार घंटे में ने इसके जरिए करोड़ों की सहायता राशि जुटा ली गई है। अब तक कई करीब 14, 394 लोगों ने इस पर पैसे डोनेट किए हैं।

i for india concert 85 bollywood stars with hollywood celebs | I For India के जरिए कोरोना की जंग में एक साथ उतरे दिग्गज कलाकारों ने दी प्रस्तुति, कॉन्सर्ट के जरिए जुटाए इतने करोड़ रुपये

I For India के जरिए कोरोना की जंग में एक साथ उतरे दिग्गज कलाकारों ने दी प्रस्तुति, कॉन्सर्ट के जरिए जुटाए इतने करोड़ रुपये

Highlightsदेश इस दिनों कोरोना से जंग लड़ रहा हैसिने जगत के दिग्गज सितारे भी लोगों की जमकर मदद कर रहे हैं

देश इस दिनों कोरोना से जंग लड़ रहा है। ऐसे में सिने जगत के दिग्गज सितारे भी लोगों की  जमकर मदद कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए फेसबुक पर हिंदी फिल्म जगत और दुनियाभर के 85 कलाकारों ने साथ मिलकर वर्चुअल कॉन्सर्ट आई फॉर इंडिया का आलोजन किया है।  फेसबुक पर महज चार घंटे में ने इसके जरिए करोड़ों की सहायता राशि जुटा ली गई है।

अब तक कई करीब  14, 394 लोगों ने इस पर पैसे डोनेट किए हैं। जिसकी मदद से 3 करोड़ से ज्यादा पैसे जमा कर लिए गए हैं। वहीं, कुछ लोगों ने इसमें ऑफलाइन भी मदद की है, जिनके पैसे के बारे में पता नहीं लग पाया है।

इस कॉन्सर्ट के जरिए आने वाला पूरा पैसा 'गिव इंडिया' द्वारा प्रबंधन किए जाने वाले कोविड रिस्पॉन्स फंड को गया है। इन पैसों की मदद से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए PPE किट और खाना, राशन, दिहाड़ी और प्रवासी मजदूरों के लिए नकद राहत दी जाएगी।


 मनोरंजन जगत के कलाकारों द्वारा इस कॉन्सर्ट से जुड़ने की तीन मुख्य वजह थीं। पहला, लॉकडाउन के दौरान जो घरों  में कैद हैं उनका मनोरंजन करना। दूसरा, इस संकट के क्षणों में जो फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना। तीसरा, इस दौरान जिनके पास न काम है और न घर है और जो भोजन जुटाने में भी असमर्थ हैं उनके लिए फंड एकत्र करना। 

रविवार को शाम 7.30 बजे पेश किए गए इस प्रोग्राम को 4.6 करोड़ लोगों ने देखा है। इसमें 85 भारतीय औक दुनियाभर के कलाकारों ने प्रस्तुति दी है।  खास बात ये है कि इसको पेश करने के लिए कोई कलाकार अपने घर के बाहर नहीं निकला है।


भारतीय कलाकारों में ए आर रहमान,  शाहरुख खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, अरिजीत सिंह, आयुष्मान खुराना, गुलजार, जावेद अख्तर, ऋतिक रोशन, करण जौहर, कपिल शर्मा, जोया अख्तर, प्रियंका चोपड़ा जोनस, रणवीर सिंह, करीना कपूर, कटरीना कैफ, विराट कोहली, सानिया मिर्जा जैसे कलाकार इसमें शामिल हुए। 


वहीं अंतराष्ट्रीय कलाकारों में निक जोनस, जो जोनस, विल स्मिथ, मिक जैगर, मिन्डी कलिंग जैसा कलाकारों ने भी इसमें हिस्सा लिया। ये एक सराहनीय कदम कहा जा सकता है क्योंकि इसके जरिए भी लोगों की मदद की जाएगी।
 

Web Title: i for india concert 85 bollywood stars with hollywood celebs

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे