Hungama 2 का नया पोस्टर रिलीज, परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ कुछ यूं नजर आ रही हैं शिल्पा शेट्टी

By अमित कुमार | Updated: March 9, 2020 13:06 IST2020-03-09T13:06:35+5:302020-03-09T13:06:35+5:30

फिल्म 'हंगामा 2' को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। मीजान जाफरी और प्रनीता सुभाष की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है।

Hungama 2 New poster release Paresh Rawal tries to play spoilsport | Hungama 2 का नया पोस्टर रिलीज, परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ कुछ यूं नजर आ रही हैं शिल्पा शेट्टी

'हंगामा 2' का नया पोस्टर आया सामने। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइस सीरीज की पहली फिल्म हंगामा में रिमी सेन, अक्षय खन्ना, आफताब शिवदसानी और परेश रावल मुख्य किरदार में नजर आए थे।साउथ एक्ट्रेस प्रणीता इसके अलावा अजय देवगन के साथ 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आएंगी।

साल 2003 में आई हिट कॉमेडी फिल्म 'हंगामा' के दूसरे भाग का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। 'हंगामा 2' के पोस्टर में मीजान जाफरी, प्रनीता सुभाष, परेश रावल और शिल्पा शेट्टी एक कॉफी टेबल पर एक-दूसरे को देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रनीता सुभाष और शिल्पा शेट्टी मीजान जाफरी को प्यार भरी नजरों से देख रही हैं। जबकि परेश रावल टेबल के नीचे छिपकर बैठे हैं। 

फिल्म 'हंगामा 2' को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। मीजान जाफरी और प्रनीता सुभाष की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। ऐसे में यह जोड़ी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती है या नहीं ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा। 'हंगामा 2' 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वहीं साउथ एक्ट्रेस प्रणीता इसके अलावा अजय देवगन के साथ 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आएंगी। वह अजय की पत्नी के किरदार में होंगी।

कुछ दिन पहले 'हंगामा 2' को लेकर प्रणीता ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ''असीमित कन्फ्यूजन के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि प्रियदर्शन और रतन जैन सभी के पसंदीदा कॉमेडी फिल्म 'हैशटैगहंगामा2' के रीबूट के साथ फिर से आ रहे हैं। फिल्म हंगामा की बात करें तो इस फिल्म को फैंस ने खासा पसंग किया था। इस फिल्म में रिमी सेन, अक्षय खन्ना, आफताब शिवदसानी और परेश रावल मुख्य किरदार में नजर आए थे।

 

Web Title: Hungama 2 New poster release Paresh Rawal tries to play spoilsport

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे