WAR की सक्सेस इवेंट पर कुछ इस अंदाज में गले मिले ऋतिक और टाइगर, तालियों से गूंज उठा हॉल
By मेघना वर्मा | Updated: October 4, 2019 16:17 IST2019-10-04T16:17:31+5:302019-10-04T16:17:31+5:30
वॉर फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 25 करोड़ कमाकर फिल्म अब तक 73 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है। फिल्म को अभी तक लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

WAR की सक्सेस इवेंट पर कुछ इस अंदाज में गले मिले ऋतिक और टाइगर, तालियों से गूंज उठा हॉल
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर बड़े पर्दे पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई है। इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है। ऋतिक के एक्शन सीन्स, टाइगर का फाइटिंग सीन, ऋतिक के डांस मूव्स और टाइगर के डांस स्किल्स सभी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। तभी तो थिएटर में लगातार इस फिल्म के लिए भीड़ इकट्ठी हो रही है। वहीं रिसेंटली फिल्म की एक सक्सेट सेलिब्रेट्स पार्टी में जब ऋतिक और टाइगर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें टाइगर और ऋतिक एक साथ मिलते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में ऋतिक और टाइगर के साथ वाणी कपूर और फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी मंच पर दिख रहे हैं। वहीं टाइगर और ऋतिक मंच पर एक-दूसरे के सामने जाकर रुक जाते हैं पहले पंजा लड़ाते हैं उसके बाद गले मिलते हैं। पूरे हॉल में लोग इस सीन को देखकर शोर मचाने लगते हैं।
इस इवेंट में ऋतिक रोशन ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत बड़ी चीज है, हमारे लिए ये सेलिब्रेशन का मौका है। ये सेलिब्रेशन है हम सभी का एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का। आज मैं बहुत रिवील फील कर रहा हूं, बहुत प्यार खुश कर रहा हूं तो पूरी दुनिया का शुक्रिया इस फिल्म को प्यार देने के लिए।
This is how @iHrithik & @iTIGERSHROFF greeted each other as they came to celebrate the success of #WAR. #HrithikRoshan#TigerShroff@Vaaniofficial#SiddharthAnand@yrfpic.twitter.com/JcDoV52OEp
— Box Office India (@boxofficeindia) October 4, 2019
.@iHrithik is on cloud nine as his film #WAR becomes a huge success. @iTIGERSHROFF@Vaaniofficial#SiddharthAnand@yrf#HrithikRoshan#TigerShroffpic.twitter.com/6v135W9zyf
— Box Office India (@boxofficeindia) October 4, 2019
वहीं टाइगर ने फिल्म की सक्सेस को देखकर कहा, 'अभी मैंने अपने करियर की शुरूआत की है तो अभी तक मैंने दो हीरो वाली फिल्म नहीं की है और मुझे लगता है अभी तक बहुत कुछ अचीव नहीं किया है सच कहूं तो मैं बहुत डरा हुआ था फिल्म शुरू होने से पहले। क्योंकि ऋतिक सर के साथ मुझे काम करना था। मैं कोशिश कर रहा हूं खड़े होने के लिए। मैं बहुत बड़ा फैन हूं ऋतिक रोशन का। तो बस यही डर था कि ये फैनगिरी स्क्रीन पर ना दिखे।'
Was @iTIGERSHROFF nervous to share screen space with @iHrithik in #WAR? The actor reveals it!#HrithikRoshan#TigerShroff@Vaaniofficial#SiddharthAnand@yrfpic.twitter.com/QkOHqgyxKJ
— Box Office India (@boxofficeindia) October 4, 2019
बता दें इस मौके पर वाणी कपूर और सिद्धार्थ आनंद ने भी अपना रिएक्शन दिया। फिल्म ने दूसरे दिन लगभग 25 करोड़ कमाकर फिल्म अब तक 73 करोड़ के आस-पास पहुंच गई है।