'हाउसफुल 4' के साउंड एडिटर निमिश पिलांकर का हुआ निधन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 26, 2019 01:48 PM2019-11-26T13:48:34+5:302019-11-26T13:48:34+5:30

बॉलीवुड के जाने-माने साउंड एडिटर निमिश पिलांकर की 29 वर्ष की उम्र में अचानक मौत हो गई. उन्होंने रेस 3, हाउसफुल 4, बाइपास रोड, मरजावां आदि फिल्मों में साउंड का महत्वपूर्ण काम संभाला था

housefull 4 sound editor nimish pilankar dies | 'हाउसफुल 4' के साउंड एडिटर निमिश पिलांकर का हुआ निधन

'हाउसफुल 4' के साउंड एडिटर निमिश पिलांकर का हुआ निधन

Highlightsअक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' में काम कर चुके बॉलीवुड के जाने-माने साउंड एडिटर निमिश पिलांकर की 29 वर्ष की उम्र में अचानक मौत हो गई. निमिश को हाई ब्लड प्रेशर था जिस कारण उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और अचानक उनकी मौत हो गई

हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' में काम कर चुके बॉलीवुड के जाने-माने साउंड एडिटर निमिश पिलांकर की 29 वर्ष की उम्र में अचानक मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक निमिश को हाई ब्लड प्रेशर था जिस कारण उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ और अचानक उनकी मौत हो गई.

निमिश ने सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' से अपने करियर की शुरुआत की थी. 'रेस 3' के बाद उन्होंने 'हाउसफुल 4', 'बाइपास रोड', 'मरजावां' आदि फिल्मों में साउंड का महत्वपूर्ण काम संभाला. ट्विटर पर बहस निमिश की इतनी कम उम्र में ब्रेन हैमरेज से मौत के बाद ट्विटर पर बहस छिड़ गई है.

कई यूजर्स निमिश की मौत के लिए वर्क प्रेशर को जिम्मेदार बता रहे हैं. एक्टर विपिन शर्मा ने लिखा, ''बहुत से टेक्निशियन्स ज्यादा देर तक काम करते हैं और इसके लिए शायद ही उन्हें पैसे मिलते हैं. ये भयावह है. काम छूटने के डर से वे कुछ बोल नहीं पाते हैं. कई बार ऐसा होता है कि वे कम पैसों में काम करने के लिए राजी हो जाते हैं.

निमिश की आत्मा को शांति मिले.'' डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मृणालिनी पाटिल ने लिखा, ''साउंड टेक्निशियन निमिश पिलांकर उम्र 29 वर्ष की मौत हो गई. हाई ब्लड प्रेशर के कारण ब्रेन हैमरेज हुआ. प्वॉइंट ये है कि क्या किसी को परवाह भी है? टेक्निशियंस बॉलीवुड सिनेमा में अपना योगदान चुपचाप देते हैं. वे घंटों तक काम करते हैं क्योंकि उन्हें सिनेमा पसंद है लेकिन क्या उन्हें इसका क्रेडिट मिलता भी है?''

Web Title: housefull 4 sound editor nimish pilankar dies

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे