'केजीएफ चैप्टर-2' में मस्त-मस्त गर्ल रवीना की एंट्री, निभाएंगी ये खास किरदार
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 10, 2020 08:16 IST2020-02-10T08:16:17+5:302020-02-10T08:16:17+5:30
कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ' के दूसरे पार्ट 'केजीएफ चैप्टर 2' में संजय दत्त के बाद अब रवीना टंडन की एंट्री हो गई है।

'केजीएफ चैप्टर-2' में मस्त-मस्त गर्ल रवीना की एंट्री, निभाएंगी ये खास किरदार
Highlightsरवीना टंडन कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का हिस्सा बन गई हैं. फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसके जरिए इस खबर की आधिकारिक पुष्टि हुई है
रवीना टंडन कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का हिस्सा बन गई हैं. फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसके जरिए इस खबर की आधिकारिक पुष्टि हुई है. रवीना से पहले अभिनेता संजय दत्त की भी इस फिल्म में एंट्री हो चुकी है.
फिल्म में मुख्य किरदार में कन्नड़ सुपरस्टार यश नजर आएंगे. 'केजीएफ 1' में उनके अभिनय और लुक को काफी पसंद किया गया था और अब इसकी दूसरी किश्त का इंतजार हो रहा है. फिल्म की करीब 70 परसेंट शूटिंग हो चुकी है.
लेकिन अब तक इसकी रिलीज डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. खबरों के मुताबिक यश फिल्म की शूटिंग पूरी तरह खत्म करने के बाद ही इसकी रिलीज डेट घोषित करना चाहते हैं.