खत्म हुई इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग, डायरेक्टर होमी अदजानिया ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2019 14:01 IST2019-07-13T14:01:58+5:302019-07-13T14:01:58+5:30

एक्टर इरफान खान की मोस्टअवेटेड फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग पूरी हो चुकी है । डायरेक्टर होमी अदजानिया ने खुद 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग पूरी होने जानकारी दी हैं।

Homi Adajania share emotional message for Irfan Khan and his movieAngrezi Medium | खत्म हुई इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग, डायरेक्टर होमी अदजानिया ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

खत्म हुई इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग, डायरेक्टर होमी अदजानिया ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Highlightsफिल्म  'अंग्रेजी मीडियम' 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है।फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' 24 अप्रैल, 2020 मे सिनेमाघरों मे देखने को मिलेगी।

एक्टर इरफान खान  ने ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी के चलते लंबे समय से एक्टिंग से फ़ासला  बनाऐ हुए थे। एक्टर इरफान खान ठीक होने के बाद  फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इरफान खान की  मोस्टअवेटेड फिल्म  'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। डायरेक्टर होमी अदजानिया ने खुद 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग पूरी होने की जानकारी  दी है। 

फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल फोटो शेयर की है। साथ में इरफान खान के लिए एक इनमोशनल मैसेज लिखा है। डायरेक्टर ने फिल्म के सभी सदस्य को धन्यवाद भी कहा है।

डायरेक्टर होमी अदजानिया ने मैसेज में लिखा है, 'सफर अनिश्चितता से भरा रहा साथ ही कई सारे पॉजिटिव लोगों ने इस बात की तसल्ली कराई कि फिल्म में कुछ भी किया जा सकता है। मैं फिल्म के सभी सदस्य को धन्यवाद अदा करता हूं कि मुश्किल हालातों में भी सबने हंसते हुए काम किया।'

एक्टर इरफान खान  पिछले साल बीमारी का इलाज करवाने लंदन गऐ थे। कैंसल मुक्त होने के बाद राजस्थान के उदयपुर में उन्होंने फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म की आधी शूटिंग  उदयपुर में और आधी लंदन में हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के सभी सदस्यों ने इरफान खान का पूरा सपोर्ट किया है। सेट पर इस बात का खास ध्यान रखा जाता था कि एक्टर को किसी भी तहर की तकलीफ न हो। यहां तक की इरफान खान के शूटिंग शेड़्यूल का समय भी छोटा रखा गया था ताकी उनके हेल्थ पर असर ना पड़े। इरफान खान जिस अस्पताल में इलाज करवा रहें फिल्म का सेट का लोकेशन भी उसी के पास में हो। 

अंग्रेजी मीडियम फिल्म साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है। इस फिल्म में इरफान खान के अलावा करीना कपूर खान और राधिका मदान भी नजर आएंगी। जो इरफान की बेटी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म 24 अप्रैल, 2020 को सिनेमाघरों मे देखने को मिलेगी। फैंस ने एक्टर इरफान खान की फिल्म  हिंदी मीडियम को काफी पंसद किया था। 

Web Title: Homi Adajania share emotional message for Irfan Khan and his movieAngrezi Medium

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे