इरफान खान के निधन से बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी छाया गम का माहौल, कलाकारों ने ट्वीट कर जताया दुख
By अमित कुमार | Updated: April 29, 2020 16:35 IST2020-04-29T16:35:55+5:302020-04-29T16:35:55+5:30
इरफान की मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड जगत गमगीन है और हर कोई उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहा है।

(फाइल फोटो)
इरफान खान के बुधवार को दुनिया को अलविदा कहने के बाद बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक गम का माहौल है। इरफान ने ‘मकबूल’, ‘द नेमसेक’, ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘पान सिंह तोमर’ , ‘हासिल’ जैसी कई फिल्मों में विभिन्न तरह किरदार निभाया है। इरफान ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की।
स्लमडॉग मिलियनेयर, लाइफ ऑफ पाई , द अमेजिग स्पाइडर मैन, जूरासिक वर्ल्ड, इनफर्नो, पजल, अ माइटी हार्ट, द नेमसेक, डूब: नो बेड नो रोजेज जैसी फिल्मों से इरफान खान वर्ल्ड सिनेमा पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। इरफान की मौत की खबर सुनकर बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड जगत गमगीन है और हर कोई उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहा है।
हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' के निदेशक कॉलिन ट्रेवोरो ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की। फिल्म निर्माता ने इरफान खान के साथ उनके अंतिम बातचीत के दौरान का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'एक ऐसा शख्स जिसने अपनी मौजूदगी से आस-पास की दुनिया को सुंदर बनाया। दर्द में भी वह खुश रहना जनता था। मेरे बुरे दिनों में मुझे खुद पर भरोसा करना सिखाया। यहां वो हंस रहा है।'
Deeply sad to have lost #IrrfanKhan. A thoughtful man who found beauty in the world around him, even in pain. In our last correspondence, he asked me to remember “the wonderful aspects of our existence” in the darkest of days. Here he is, laughing. pic.twitter.com/8eAsSOO9Ie
— Colin Trevorrow (@colintrevorrow) April 29, 2020
वहीं अमेरिकन फिल्म मेकर एवा डुवर्ने ने इरफान को लेकर लिखा कि एक शानदार एक्टर। जिसके पर्दे पर होने के साथ ही आपकी आंखें वहीं जम जाती है। आप अपनी आंखे वहां से हटा नहीं सकते। वहीं प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘‘ हर चीज को जो आप निखार देते थे वह एक जादू था। आपकी प्रतिभा ने कई लोगों को कई रास्ते दिखाए। आपने हम में से कई को प्रेरित किया। इरफान खान आपकी बहुत याद आएगी। परिवार को संवेदनाए।’’
A grateful fan of #IrrfanKhan here. Gone too soon. When he is on screen, you can’t take your eyes off of him. He lives on in his films. pic.twitter.com/aA9RAjsxSl
— Ava DuVernay (@ava) April 29, 2020
फरहान अख्तर, निमृत कौर, तापसी पन्नू, शबाना आजमी, अनुष्का शर्मा , अनिल कपूर ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को याद किया। अभिनेता एवं राजनेता कमल हासन ने कहा, ‘‘ आप बहुत जल्दी अलविदा कह गए इरफान जी। आपके काम ने हमेशा मेरा दिल जीता। आप उन बेहतरीन अभिनेताओं में से एक थे, जिन्हें मैं जानता हूं... काश! आप थोड़ा और रुक जाते। आप यकीनन अधिक समय के हकदार थे।’’
Rest in peace one of the greatest actors of our time, Irrfan Khan. I never met him but he was an inspiration and a hero to me and millions of others. His work was consistently transcendent, he was a guiding light for so many of us. pic.twitter.com/BwobeLvNLn
— Riz Ahmed (@rizwanahmed) April 29, 2020
Love you Irrfan bhai. @irrfank pic.twitter.com/zyXaV2YZbk
— asifkapadia (@asifkapadia) April 29, 2020