डिप्रेशन ने ले ली एक और सेलेब्रिटी की जान! फिल्म प्रोड्यूसर ने बिल्डिंग के 27वें फ्लोर से लगाई छलांग
By मनाली रस्तोगी | Updated: June 23, 2020 14:23 IST2020-06-23T14:17:51+5:302020-06-23T14:23:42+5:30
मशहूर हॉलीवुड प्रोड्यूसर स्टीव बिंग ने सोमवार (22 जून) को एक लग्जरी अपार्टमेंट बिल्डिंग के 27वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली।

मशहूर हॉलीवुड प्रोड्यूसर स्टीव बिंग ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
'गेट कार्टर' और 'एवरी ब्रेथ' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हॉलीवुड प्रोड्यूसर स्टीव बिंग (Steve Bing) ने 55 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा का दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉस एंजेलिस की सेंचुरी सिटी में सोमवार को एक लग्जरी अपार्टमेंट बिल्डिंग के 27वें फ्लोर से कूदकर निर्माता ने आत्महत्या कर ली। उन्हें घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया।
...तो क्या कोरोना वायरस के कारण की आत्महत्या?
हालांकि, अभी तक बिंग के आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है। मगर बताया जा रहा है कि वह कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण आईसोलेट किए जाने के दौरान मानव संपर्क नहीं होने की वजह से डिप्रेशन के शिकार हो गए थे। बता दें, स्टीव बिंग साल 2001 में अभिनेत्री और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले (Elizabeth Hurley) के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया था।
एलिजाबेथ और स्टीव को है एक बेटा
एलिजाबेथ और स्टीव बिंग का एक बेटा भी है, जिसका नाम डेमियन हर्ले (Damian Hurley) है। मालूम हो, बिंग को अपने 18वें जन्मदिन पर अपने दादाजी की प्रॉपर्टी टाइकून लियो एस बिंग से लगभग 600 मिलियन डॉलर की संपत्ति विरासत में मिली थी। इस संपत्ति पर ही लॉस एंजिल्स काउंटी म्यूजियम ऑफ आर्ट के बिंग थिएटर का नाम रखा गया है। बिंग टॉम हैंक्स की फिल्म 'द पोलर एक्सप्रेस' के फाइनेंसर भी थे।

