हॉलीवुड डायरेक्टर डेनियल क्वान ने की RRR की तारीफ, कहा- कोई भारतीय एक्शन फिल्म देखकर लगता है कि...

By मनाली रस्तोगी | Updated: October 20, 2022 12:16 IST2022-10-20T12:12:14+5:302022-10-20T12:16:47+5:30

एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स के निर्देशक डेनियल क्वान ने एसएस राजामौली की आरआरआर की प्रशंसा की।

Hollywood director Daniel Kwan praises RRR | हॉलीवुड डायरेक्टर डेनियल क्वान ने की RRR की तारीफ, कहा- कोई भारतीय एक्शन फिल्म देखकर लगता है कि...

हॉलीवुड डायरेक्टर डेनियल क्वान ने की RRR की तारीफ, कहा- कोई भारतीय एक्शन फिल्म देखकर लगता है कि...

Highlightsहॉलीवुड डायरेक्टर डेनियल क्वान ने एसएस राजामौली की आरआरआर की जमकर तारीफ कीउन्होंने कहा कि जब भी मैं कोई भारतीय एक्शन फिल्म देखता हूं तो मुझे लगता है कि मैं गलत देश में काम कर रहा हूंलगभग 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनी आरआरआर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बनकर उभरी है

नई दिल्ली: एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स (Everything Everywhere All at Once) के निर्देशक डेनियल क्वान (Daniel Kwan) एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) की तारीफ करते नजर आए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "काम और यात्रा के एक व्यस्त वर्ष के बाद मैंने आखिरकार अपनी सूची से कुछ चीजों की जांच की।"

क्वान ने लिखा, "टैक्स पूरा करने के बाद मैंने आरआरआर देखी। दर्शक फिल्म को लेकर मजाक नहीं कर रहे थे। जब भी मैं कोई भारतीय एक्शन फिल्म देखता हूं तो मुझे लगता है कि मैं गलत देश में काम कर रहा हूं। वास्तव में मुझे यह झटका लगा, जबकि स्टेट्स में हम जो बहुत सारी ब्लॉकबस्टर बना रहे हैं, उनमें आत्म-जागरूक, चुटीले चरित्र हैं जो आत्म-गंभीर फिल्म निर्माण में फंस गए हैं, आरआरआर पूरी ईमानदारी से बनाई गई।"

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर 1920 के पूर्व-स्वतंत्र युग में स्थापित एक काल्पनिक कहानी है। लगभग 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनी यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बनकर उभरी है। फिल्म ने अपने प्रदर्शन के दौरान दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। वहीं, डेनियल क्वान की एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है।

Web Title: Hollywood director Daniel Kwan praises RRR

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे