Himesh Reshammiya Father Death: “द एक्सपोज” और “तेरा सुरूर” के निर्माता और संगीतकार विपिन रेशमिया नहीं रहे, हिमेश रेशमिया के पिता ने 18 सितंबर को ली अंतिम सांस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2024 11:51 IST2024-09-19T11:46:23+5:302024-09-19T11:51:55+5:30

Himesh Reshammiya Father vipin Reshammiya Death: विपिन रेशमिया ने 1988 की फिल्म “इंसाफ की जंग” के लिए संगीत तैयार किया था और वह “द एक्सपोज” और “तेरा सुरूर” जैसी फिल्मों के निर्माता रहे।

Himesh Reshammiya papa Father vipin Reshammiya Death live updates Producer and composer The Xpose and Tera Surroor no more breathed his last September 18 | Himesh Reshammiya Father Death: “द एक्सपोज” और “तेरा सुरूर” के निर्माता और संगीतकार विपिन रेशमिया नहीं रहे, हिमेश रेशमिया के पिता ने 18 सितंबर को ली अंतिम सांस

file photo

HighlightsHimesh Reshammiya Father vipin Reshammiya Death: दया, बुद्धिमत्ता, संजोई हुई स्मृतियों और पुरानी संगीत की विरासत छोड़ गए हैं।Himesh Reshammiya Father vipin Reshammiya Death: बृहस्पतिवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे ओशिवरा श्मशान घाट पर किया जाएगा।Himesh Reshammiya Father vipin Reshammiya Death: विपिन रेशमिया का 18 सितंबर को निधन हो गया।

Himesh Reshammiya Father vipin Reshammiya Death: मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया के पिता और संगीतकार निर्देशक विपिन रेशमिया का निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। खबर के अनुसार, विपिन रेशमिया को सांस लेने में तकलीफ और उम्र से संबंधित समस्याओं के कारण बुधवार रात कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार की ओर से मीडिया के लिए जारी एक बयान में करीबी दोस्त अनूप सिंह ने कहा कि विपिन रेशमिया का बुधवार को निधन हो गया।

बयान में कहा गया है, ‘‘हम अत्यंत दुख के साथ सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय विपिन रेशमिया का 18 सितंबर को निधन हो गया। वह अपने पीछे दया, बुद्धिमत्ता, संजोई हुई स्मृतियों और पुरानी संगीत की विरासत छोड़ गए हैं।’’ उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे ओशिवरा श्मशान घाट पर किया जाएगा। विपिन रेशमिया ने 1988 की फिल्म “इंसाफ की जंग” के लिए संगीत तैयार किया था और वह “द एक्सपोज” और “तेरा सुरूर” जैसी फिल्मों के निर्माता रहे। इन दोनों ही फिल्मों में उनके बेटे हिमेश रेशमिया भी थे।

Web Title: Himesh Reshammiya papa Father vipin Reshammiya Death live updates Producer and composer The Xpose and Tera Surroor no more breathed his last September 18

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे