बीजेपी नेताओं के विरोध के बीच हेमा मालिनी ने किया दीपिका की फिल्म छपाक का सपोर्ट, कुछ यूं की तारीफ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 13, 2020 10:51 IST2020-01-13T10:51:30+5:302020-01-13T10:51:30+5:30

दीपिका पादुकोण के दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) कैंपस में छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होना भी है।

hema malini praise deepika padukone and her film chhapaak | बीजेपी नेताओं के विरोध के बीच हेमा मालिनी ने किया दीपिका की फिल्म छपाक का सपोर्ट, कुछ यूं की तारीफ

बीजेपी नेताओं के विरोध के बीच हेमा मालिनी ने किया दीपिका की फिल्म छपाक का सपोर्ट, कुछ यूं की तारीफ

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म छपाक को लेकर सुर्खियों में हैं। दीपिका की फिल्म छपाक हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म छपाक को लेकर सुर्खियों में हैं। दीपिका की फिल्म छपाक हाल ही में पर्दे पर रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में ही घिर गई थी, इस फिल्म को काफी विरोध  का सामना करना पड़ा रहा है। हाल ही में छपाक को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया गया है।  छपाक को लेकर  काफी विरोध किया गया है।इसके पीछे की वजह दीपिका पादुकोण के दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) कैंपस में छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होना भी है। 

अब छपाक को लेकर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।  हेमा ने कहा है कि  एक कलाकार के तौर पर कहूं तो कोई फिल्म कलाकार बड़ी मेहनत से बनाता है।

हेमा मालिनी ने आगे कहा है कि  कलाकार चाहता है कि उसकी फिल्मों को दर्शक देखें। इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए। जो भी फिल्म को देखना चाहें देखें।  दीपिका ने फिल्म में बहुत की कठिन रोल किया है।  

दीपिका के जेएनयू जाने पर हेमा मालिनी ने कहा है कि यह उनकी निर्णय है, ये सवाल उनसे ही करिए। मैं इस पर कुछ भी नहीं बोल सकती हूं।हेमा मालिनी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन का कॉफी विथ हेमा कार्यक्रम में ये बात बोली थी। 

ऐसे में बॉयकॉट के बीच छपाक ने पहले दिन 4.77 करोड़ की कमाई की थी। तो, वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 30-40 प्रतिशत का ग्रोथ दिखा। फिल्म ने शनिवार को 6.90 करोड़ से ऊपर की कमाई की। छपाक  ने रविवार को 7 से 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से दीपिका की फिल्म ने तीन दिनों में 18.67 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। 

Web Title: hema malini praise deepika padukone and her film chhapaak

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे