Happy Birthday Mahesh Babu: पहली मुलाकात में दे बैठे थे दिल, नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की लव स्टोरी जानकर रह जाएंगे हैरान

By वैशाली कुमारी | Published: August 9, 2021 07:23 AM2021-08-09T07:23:49+5:302021-08-09T07:23:49+5:30

करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 10 फरवरी साल 2005 में दोनो शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी को 16 साल हो चुके है। नम्रता शिरोडकर पति महेश बाबू से चार साल बड़ी हैं।

Happy Birthday Mahesh Babu: know the love story of Namrata Shirodkar and Mahesh Babu | Happy Birthday Mahesh Babu: पहली मुलाकात में दे बैठे थे दिल, नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की लव स्टोरी जानकर रह जाएंगे हैरान

महेश बाबू

Highlightsएक्टर होने के साथ-साथ महेश बाबू फिल्म डायरेक्शन भी करते हैंमहेश ने साउथ इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थीसाल 2003 में उनकी फिल्म ‘ओक्काडू’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई

महेश बाबू साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। इनका नाम साउथ के सबसे महंगे कलाकारों में गिना जाता है। सुपरस्टार महेश बाबू का आज जन्मदिन है। उनका जन्म तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में नौ अगस्त को हुआ था। महेश बाबू ने चेन्नई के सेंट बेडे एंग्लो इंडियन हाइयर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है।

महेश बाबू फिल्मों के अलावा अपनी पत्नी और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नम्रता शिरोडकर की वजह से भी सु्र्खियां बटोरते रहते हैं। आइए जानते है महेश बाबू के जन्मदिन के मौके पर इन दोनों कलाकारों की लव स्टोरी के बारे में।

फिल्मी कहानी की तरह है महेश बाबू की लव स्टोरी

नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी के जैसी है। नम्रता और महेश बाबू की पहली मुलाकात तेलुगू फिल्म 'वामसी' की शूटिंग के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात के बाद ही नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू काफी अच्छे दोस्त बन गए थे और फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक यह दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को भले ही एक-दूसरे से प्यार हो गया, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को कभी किसी के भी सामने आने नहीं दिया था।

करीब चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 10 फरवरी साल 2005 में दोनो शादी के बंधन में बंध गए। इन दोनो कि शादी को अब 16 साल हो चुके है। नम्रता शिरोडकर पति महेश बाबू से चार साल बड़ी है।  नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू का एक बेटा और एक बेटी है। 

एक्टर होने के साथ-साथ महेश फिल्म डायरेक्शन भी करते हैं। महेश ने साउथ इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड एक्टर शुरुआत की थी। उन्होंने नीदा, पोरातम, शंखरवरम, बाजार रावड़ी जैसी कई फिल्में कीं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी। साल 2003 में उनकी फिल्म ‘ओक्काडू’ ब्लॉक बस्टर साबित हुई। 2005 में आई उनकी फिल्म अथाडु तेलगू सिनेमा की शानदार फिल्म कही जाती है।

Web Title: Happy Birthday Mahesh Babu: know the love story of Namrata Shirodkar and Mahesh Babu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे