बर्थडे स्पेशल: फिल्मों से पहले टीवी रिपोर्टर थीं जैकलीन फर्नांडिस, अफेयर से लेकर ब्रेकअप तक पढ़ें दिलचस्प बातें

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 11, 2018 08:26 IST2018-08-11T07:59:42+5:302018-08-11T08:26:40+5:30

Happy Birthday Jacqueline Fernandez Unknown Facts About her Life:बॉलीवुड की विदेशी बाला जैकलीन फर्नांडिस का बर्थडे आज (11 अगस्त) है। 1985 में जन्मीं जैकलीन 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स भी रह चुकी हैं।

happy birthday jacqueline fernandez: jacqueline fernandez unknown facts about her life | बर्थडे स्पेशल: फिल्मों से पहले टीवी रिपोर्टर थीं जैकलीन फर्नांडिस, अफेयर से लेकर ब्रेकअप तक पढ़ें दिलचस्प बातें

फाइल फोटो

बॉलीवुड की विदेशी बाला जैकलीन  फर्नांडिस का बर्थडे आज (11 अगस्त) है। 1985 में जन्मीं जैकलीन 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स भी रह चुकी हैं। श्रीलंका से बॉलीवुड तक आज उनका सिक्का चलता है। 2009 में 'अलादीन' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इतने सालों में और भी हॉट एंड बोल्‍ड हो गई हैं।  आइए जैकलीन के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

बॉलीवुड का शौक

बचपन से ही जैकलीन का रुझान फिल्मों और अभिनय की तरफ था। इसी के चलते महज 14 साल की उम्र में उन्होंने एक कार्यक्रम को होस्ट तक किया था। उन्होंने खुद एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि वह बचपन से ही अभिनेत्राी बनना चाहती थीं। लेकिन ये सोचती थीं कि एक दिन वह हॉलीवुड फिल्मों की स्टार होंगी। फिल्मों में आने की रुचि को देखते हुए उन्होंने जॉन स्कूल ऑफ एक्टिंग में कुछ समय तक ट्रेनिंग ली।

भारतीय सिनेमा में एंट्री

जैकलीन ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मॉस कम्यूनिकेशन से की। पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने श्रीलंका के एक टीवी  रिपोर्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और साथ में मॉडलिंग भी करने लगीं। अपनी मॉडलिंग के चलते वह 2009 में भारत आईं। भारत आने पर जैकलीन ने निर्देशक सुजॉय घोष की फैंटेसी ड्रामा 'अलादीन' के लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गईं। इस फिल्म में उनके अपोजिट रितेश देशमुख थे जबकि अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका थी।

अफेयप व ब्रेकअप

 जैकलीन की पर्सनल लाइफ की उनकी फिल्मों की तरफ से फैंस के बीच खूब सुर्खियों में रही। वह प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट करती थीं। हसन से उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी लेकिन जब जैकलीन को फिल्म 'हाउसफुल 2' मिली तो उनका रिश्ता टूट गया। उनके रिश्ते के टूटने का कारण डायरेक्टर साजिद खान थे। खबरों की मानें तो बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद उनका अफेयर साजिद खान से हो गया। दोनों को हमेशा एक साथ देखा जाता था। एक दिन 2013 में दोनों के अलग होने की खबर सामने आई। कहा जाता है दोनों के अलग होने के पीछ साजिद जैकलीन को जिम्मेदार मानते हैं।

इनको करती हैं पसंद

अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाने वाली जैकलीन भारत में सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लेती हैं। कहा जाता है कि अभिनेत्री को हर तरह के जानवरों से खास प्रेम  है और उनके कल्‍याण के लिए वो तमाम तरह के कार्यक्रमों में शामिल होती रहती हैं और बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी लेती हैं।

पहली पसंद

बहुत कम ही फैंस को पता है कि एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा जैकलीन को खाना बनाना भी काफी पसंद है। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री कर चुकी हैं। उनकी नजर कुकिंग एक अच्‍छी थैरेपी है और श्रीलंकाई मूल की होने की वजह से उनके डायट में मछली जरूर शामिल होती है। 

English summary :
Happy Birthday Jacqueline Fernandez Unknown Facts About her Life: Happy Birthday Jacqueline Fernandez Unknown Facts About her Life: The birthday of Bollywood's actress Jacqueline Fernandes is today August 11in 1985, Jacqueline also Miss Sri Lanka Universe in 2006.


Web Title: happy birthday jacqueline fernandez: jacqueline fernandez unknown facts about her life

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे