बर्थडे स्पेशल: लकवा मारने के बाद भी अनुपम खेर ने की फिल्म की शूटिंग, जानें ऐसी ही जीवन की अनसुनी खास बातें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 7, 2019 08:12 IST2019-03-07T08:12:04+5:302019-03-07T08:12:04+5:30
अनुपम का जन्म 7 मार्च 1955 को हिमाचल प्रदेश में हुआ थाा वे शिमला में पले बढ़े हैं,उनके पिता क्लर्क थे। एक से नायाब फिल्में करने वाले अनुपन के करियर से आज आप सभी को रुबरु करवाते हैं।

बर्थडे स्पेशल: लकवा मारने के बाद भी अनुपम खेर ने की फिल्म की शूटिंग, जानें ऐसी ही जीवन की अनसुनी खास बातें
एक्टर अनुपम खेर का जन्म भले ही एक गरीब परिवार में हुआ था लेकिन अपनी मेहनत और लाजवाब एक्टिंग के दम पर उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड का ही सफर तय नहीं किया बल्कि वो हॉलीवुड तक भी पहुंच गए। अनुपम का जन्म 7 मार्च 1955 को हिमाचल प्रदेश में हुआ थाा वे शिमला में पले बढ़े हैं,उनके पिता क्लर्क थे। एक से नायाब फिल्में करने वाले अनुपन के करियर से आज आप सभी को रुबरु करवाते हैं।
चुराए थे पैसे
खुद अनुपम ने बताया था कि करियर को बनाने के लिए उन्होंने अपनी मां के मंदिर से 100 रुपये चुराकर एक्टिंग में दाखिले के लिए पंजाब गए थे। जब वो मुंबई गए तो वहां भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। उस वक्त उनको संघर्ष को झेलते हुए एक छोटे से कमरे में चार लोगों के साथ रहना पड़ा था।
बॉलीवुड में रखा कदम
मार गया था लकवा
फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान अनुपम खेर को लकवा मार गया था। जानकर हैरानी होगी कि डॉक्टर ने उन्हें 2 महीने आराम करने की सलाह दी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था और उन्होंने शूटिंग जारी रखी और फिल्म पूरी की थी।
एक्टर की शादी
अनुपम ने 1985 में शादी किरण खेर से शादी कर ली। किरण भी एक अभिनेत्री थीं और दोनों की मुलाकात पंजाब यूनिवर्सिटी में हुई थी। आज दोनों का कपल बेस्ट माना जाता है।
कर चुके हैं निर्देशन
मिला सम्मान
कला क्षेत्र में योगदान देने के लिए अनुपम खेर को साल 2004 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और साल 2016 में पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया है।

