बर्थडे स्पेशल: एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय, जानें खूबसूरती, अभिनय और निजी जिंदगी के अनसुने किस्से
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 1, 2018 07:49 IST2018-11-01T07:49:17+5:302018-11-01T07:49:17+5:30
Aishwarya Rai Bachchan Birthday: जब बात आती है तो बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत और दिलकश हिरोइन की, तो दिमाग में सबसे पहले नाम ऐश्वर्या राय बच्चन का ही आता है। पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या की खूबसूरती और टैंलट के सभी कायल हैं।

Aishwarya Rai Bachchan Birthday | Happy Birthday Aishwarya Rai Bachchan | ऐश्वर्या राय बच्चन जन्मदिन | ऐश्वर्या राय बच्चन बर्थडे
अपनी नीली आंखों से हर किसी को दीवाना करने वाली ऐश्वर्या राय का का आज जन्मदिन है। बॉलीवुड ही नहीं पूरी दुनिया की खूबसूरत महिलाओं में गिनी जाने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या आज किसी भी फेम की मोहताज नहीं हैं। एक नंवबर 1973 को जन्मीं निमोड़ा गर्ल के बारे में जो कहा जाए शायद कम होगा। 1994 में मिस वर्ल्ड बन भारत का सिर गर्व से ऊंचा करने वालीं ऐश्वर्या ने दो दशक पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और आज भी उनका अंदाज वैसा ही है जैसा सालों पहले था। अपनी खूबसूरती, अभिनय और निजी जिंदगी तीनों के कारण ऐश्वर्या सुर्खियों में हमेशा रहीं।
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या ने मॉडलिंग और एक्टिंग में सक्सेसफुल करियर आज बना लिया है। लेकिन शायद ही फैंस जानते हों कि ऐश्वर्या अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। वह पहले आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं। उनकी एक्टिंग में जरा भी दिलचस्पी नहीं थी। लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था और उन्होंने कॉलेज के दिनों मॉडलिंग शुरु कर दी थी, जिसके बाद वह मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में पहुंच गई और जीत गईं।
ऐश्वर्या की पॉप्युलैरिटी
यह ऐश्वर्या की पॉप्युलैरिटी का ही आलम है कि नीदरलैंड्स के Keukenhof Gardens में स्थित ट्यूलिप्स का नाम ऐश्वर्या के नाम पर ही रखा गया है।
मोम के पुतले वाली पहली एक्ट्रेस
ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका मैडम तुसाद म्यूजियम में मोम का पुतला लगाया गया।
दमदार एक्टिंग से बढ़ा रोल
फिल्म 'मोहब्बतें' ऐश्वर्या राय के करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी। कम ही लोगों को पता होगा कि इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या का रोल बेहद छोटा था, लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग को देखते हुए फिल्म में उनका रोल बढ़ा दिया गया। वहीं,ऐ श्वर्या ने अपने करियर में कई यादगार और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें छोड़ने का मलाल आज भी उन्हें ज़रूर होगा। करण जौहर अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में टीना के किरदार के लिए ऐश्वर्या को ही लेना चाहते थे, लेकिन ऐश डेट न हो पाने की वजह से वह फिल्म नहीं कर पाईं।
सलमान से अफेयर
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान और ऐश दोनों ने पहली बार साथ काम किया था। फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई थी। कहा जाता है कि इसी फिल्म के सेट से दोनों की नजदीकियां बढ़ी।
दोनों की लव स्टोरी अच्छी चल रही थी, लेकिन फिर अचानक दोनों के रिलेशन में दिक्कत आने लगी। कहते हैं एक दिन आधी रात को सलमान, ऐश के अपार्टमेंट पहुंच गए और जोर-जोर से उनका दरवाजा पीटने लगे। दोनों की इस लड़ाई की वजह शादी थी। दरअसल, सलमान उस वक्त ऐश से शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐश उस वक्त अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं और फिर एक दूसरे के इश्क में हमेशा डूबे रहने वाले ऐश सलमान हमेशा के लिए अलग हो गए।
अभिषेक ने किया प्रपोज
दोनों के प्यार की नींव जेपी दत्ता की फिल्म 'उमराव जान' के दौरान पड़ी। इस फिल्म के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या एक-दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि दोनों घंटों तक शूटिंग लोकेशन से गायब रहतेएक इंटरव्यू में अभिषेक ने खुद इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने ऐश को साल 2007 में एक अंगूठी के साथ प्रपोज किया लेकिन वो अंगूठी। डायमंड या गोल्ड की नहीं बल्कि नकली थी। दरअसल, अभिषेक उस वक्त ऐश्वर्या के साथ फिल्म गुरू की शूटिंग में बिजी थे और उन्हें अंगूठी खरीदने का टाइम नहीं मिला तो उन्होंने शूटिंग के लिए यूज हो रही नकली रिंग ही ऐश को ऑफर कर दी। अभिषेक ने टोरंटो में गुरू फिल्म के प्रीमियर के बाद ऐश्वर्या को अपने होटल रूम की बालकनी में प्रपोज किया था। आज तक दोनों एक दूसरे को फेस नहीं करते हैं। ऐश ने फिर अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी और आज उनकी 6 साल की बेटी हैं। लेकिन सलमान आज भी बैचलर हैं और उनकी शादी का इंतजार उनके परिवार के साथ-साथ पूरे बॉलीवुड को है।